logo

ट्रेंडिंग:

RPF की पहली महिला महानिदेशक बनीं IPS सोनाली मिश्रा कौन हैं? जानिए

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह अभी तक विभिन्न क्षेत्रों में बहुत से अहम कार्यभार संभाल चुकी हैं।

IPS Sonali Mishra

आईपीएस सोनली मिश्रा| Photo Credit: Social Media

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त किया गया है। सोनाली मिश्रा 1993 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं। सोनाली मिश्रा मौजूदा समय में मध्य प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (चयन) के पद पर तैनात हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोनाली मिश्रा आरपीएफ का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी होंगी।

 

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सोनाली मिश्रा की 31 अक्टूबर, 2026 को उनके रिटायरमेंट तक इस पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह वर्तमान महानिदेशक मनोज यादव से पदभार ग्रहण करेंगी, जो 31 जुलाई को रिटायर होने वाले हैं।

 

यह भी पढ़ेंः अब ATM से निकलेगा PF का पैसा; कब, कैसे और किसे मिलेगा?

अभी तक इन पदों का संभाला है कार्यभार

सोनाली मिश्रा ने अभी तक मध्य प्रदेश के रायसेन में पुलिस अधीक्षक (एसपी), जबलपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) और मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय में आईजी इंटेलिजेंस जैसी अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में डेप्युटेशन पर रहते हुए देश की पहली महिला महानिरीक्षक (आईजी) भी बनीं। पंजाब फ्रंटियर की कमान संभालने के दौरान उन्होंने 553 किमी लंबी भारत-पाक अटारी सीमा की निगरानी की। उन्होंने कश्मीर घाटी और बीएसएफ मुख्यालय में खुफिया शाखा का नेतृत्व भी किया है।

 

यह भी पढ़ेंः पार्टियों को खूब चंदा देने वाली मेघा इंजीनियरिंग ब्लैकलिस्ट क्यों हुई?

प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान संभालती थी सोनाली मिश्रा

इसी साल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन हुआ था। 31 मई को देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 जयंती पर हुए इस आयोजन के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ में सौंपी गई थी। इसमें आईपीएस सोनाली मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का जिम्मा मिला था। कुछ मीडिया चैनलों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने सोनाली मिश्रा ने इस अवसर को अपना सौभाग्य बताया था। उनके नेतृत्व में 6 से अधिक महिला आईपीएस अधिकारियों ने भोपाल की प्रमुख जगहों पर मुस्तैदी के साथ सेवाएं दी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 50% से अधिक महिला अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधन की कमान सौंपी गई थी।

 

Related Topic:#Indian railways

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap