logo

ट्रेंडिंग:

आतंकी हमले का अलर्ट! BCAS ने कहा- एयरपोर्ट पर बढ़ाएं सिक्योरिटी

सुरक्षा एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद देश के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सुरक्षा को बढ़ाने के लिए BCAS ने गाइडलाइंस जारी की हैं।

Airport Representational Picture

एयरपोर्ट की प्रतीकात्मक तस्वीर: Photo Credit: FreePik

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की सुरक्षा शाखा ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने 4 अगस्त को एक एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी देश के सभी हवाई अड्डों, हेलीपैड, हवाई पट्टियों, फ्लाइंग स्कूलों और ट्रेनिंग सेंटर्स के लिए दी गई है। इसमें सभी संबंधित जगहों पर सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार की एक सुरक्षा एजेंसी से मिले कुछ इनपुट्स के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है।

 

केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसी के इनपुट के मुताबिक, 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 के बीच कुछ आतंकवादी संगठनों से संभावित खतरे की आशंका जताई गई है। इसी के चलते BCAS (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी) ने अलर्ट पर रहने को कहा है, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

 

यह भी पढ़ें-- उत्तराखंड में बादल फटने से बह गया पूरा गांव; 4 की मौत, दर्जनों लापता

 

सलाह में क्या-क्या निर्देश दिए गए हैं?

24 घंटे अलर्ट रहना:

सभी सुरक्षा कर्मियों को दिन-रात पूरी चौकसी बरतने और संवेदनशील इलाकों जैसे टर्मिनल, पार्किंग, बाहरी इलाका (perimeter area) आदि में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

शहर की तरफ की सुरक्षा बढ़ाना:

एयरपोर्ट के सिटी साइड यानी एन्ट्री गेट पर और बाहर की सुरक्षा को स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मजबूत करने की सलाह दी गई है।

 

कार्गो और डाक की कड़ी जांच:

सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों को निर्देश दिया गया है कि वह विमान में लोड किए जाने वाले माल और डाक की पूरी जांच करें। हर पार्सल की स्क्रीनिंग आवश्यक कर दी गई है।

 

पहचान पत्र की सख्त जांच:

एयरपोर्ट में काम करने वाले हर कर्मचारी, ठेकेदार और विजिटर की पहचान को गंभीरता से जांचा जाएगा। किसी भी ऐसे व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जो अथराइज्ड नहीं होगा।

 

CCTV की निगरानी:

सभी सीसीटीवी कैमरे हर समय काम करने चाहिए। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस सामान देखा जाता है तो तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।

 

स्थानीय एजेंसियों से तालमेल:

स्थानीय पुलिस, CISF, इंटेलिजेंस ब्यूरो और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जाएगा, जिससे सभी को जरूरी जानकारी समय पर मिलती रहे।

 

यात्रियों को जागरूक करना:

यात्रियों को कहा जाएगा कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध सामान या व्यक्ति दिखे तो वे तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को सूचना दें। इसके लिए सभी संबंधित जगहों पर समय-समय पर अनाउंसमेंट किए जाएंगे।

 

आपातकालीन योजनाओं की समीक्षा:

सभी हवाई अड्डों पर आपातकालीन कार्रवाई (Emergency Response) की योजनाओं की दोबारा जांच की जाएगी और जरूरत पड़ी तो ट्रेनिंग भी कराई जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें-- धराली में बादल फटने के बाद सुक्खी टॉप पर फटा बादल, रेक्स्यू जारी

 

एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियों की बैठकें:

हवाई अड्डे के डायरेक्टर्स को कहा गया है कि वह सभी संबंधित एजेंसियों के साथ विशेष बैठकें करें, जिससे रक्षात्मक कदम उठाए जा सकें और किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जा सके।

 

BCAS के क्षेत्रीय निदेशकों की ज़िम्मेदारी:

हर क्षेत्रीय डायरेक्टर को अपने क्षेत्र के सभी एयरपोर्ट्स पर विशेष बैठकें बुलाने का निर्देश दिया गया है।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap