logo

ट्रेंडिंग:

Canva, Duolingo और Snapchat काम क्यों नहीं कर रहे थे? पता चल गई बड़ी वजह

दीपावली के दिन सोमवार को कई डिजिटल प्लेफॉर्म्स पर आउटेज देखी गई। डाउन डिटेक्टर ने बताया कि अमेरिका में एडब्ल्यूएस के लिए 2,000 से ज्यादा आउटेज की शिकायतें आईं।

news image

सोमवार को कई जाने-माने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन की क्लाउड सेवा एडब्ल्यूएस, रॉबिनहुड, स्नैपचैट और परप्लेक्सिटी एआई में तकनीकी समस्याएं देखी गईं। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार, यह समस्या अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) से शुरू हुई, जिससे इंटरनेट के कई हिस्से संचालित होते हैं।

 

डाउन डिटेक्टर ने बताया कि अमेरिका में एडब्ल्यूएस के लिए 2,000 से ज्यादा आउटेज की शिकायतें आईं। यूजर्स को कई डिजिटल सेवाओं और ऐप्स को ऐक्सेस करने में दिक्कत हुई। अमेजन की अपनी सेवाएं जैसे अमेजन.कॉम, प्राइम वीडियो और एलेक्सा भी इस समस्या से प्रभावित हुईं।

 

यह भी पढ़ें: सावधान दिल्ली! हवा हुई जहरीली, 200 पार पहुंचा AQI, GRAP-1 लागू

AWS समस्या के कारण हुई रुकावट

परप्लेक्सिटी के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने एक पोस्ट में पुष्टि की कि यह रुकावट एडब्ल्यूएस से जुड़ी समस्या के कारण हुई, जिसने उनकी कंपनी के काम को कुछ समय के लिए प्रभावित किया।

 

इसके अलावा, कई अन्य लोकप्रिय ऐप्स और वेबसाइट्स जैसे वेनमो (पेपैल की पेमेंट सेवा), कैनवास बाय इंस्ट्रक्चर, क्रंचरोल, रॉबलॉक्स, व्हाटनॉट, रेनबो सिक्स सीज, कॉइनबेस, कैनवा, डुओलिंगो, गुडरीड्स, रिंग, द न्यूयॉर्क टाइम्स, लाइफ 360, फोर्टनाइट, एप्पल टीवी, वेरिजोन, चाइम, मैकडॉनल्ड्स ऐप, कॉलेज बोर्ड, वर्डल और पबजी बैटलग्राउंड्स में भी रुक-रुक कर समस्याएं देखी गईं।

 

कुछ सेवाएं अब ठीक होने लगी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स सोमवार दोपहर तक पहुंच की समस्याएं बताते रहे। अमेजन ने अभी तक इस आउटेज के कारण या समय के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

 

यह भी पढ़ें: भारत का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाएगा गूगल, PM मोदी ने दी बधाई

प्रभावित प्लेटफॉर्म की सूची:

  • अमेजन.कॉम

  • प्राइम वीडियो

  • एलेक्सा

  • रॉबिनहुड

  • स्नैपचैट

  • परप्लेक्सिटी एआई

  • वेनमो

  • कैनवास बाय इंस्ट्रक्चर

  • क्रंचरोल

  • रॉबलॉक्स

  • व्हाटनॉट

  • रेनबो सिक्स सीज

  • कॉइनबेस

  • कैनवा

  • डुओलिंगो

  • गुडरीड्स

  • रिंग

  • द न्यूयॉर्क टाइम्स

  • लाइफ360

  • फोर्टनाइट

  • एप्पल टीवी

  • वेरिजोन

  • चाइम

  • मैकडॉनल्ड्स ऐप

  • कॉलेजबोर्ड

  • वर्डल

  • पबजी बैटलग्राउंड्स

यूजर्स को इस वजह से तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, इसके बारे में अपडेट संबंधित प्लेटफॉर्म की आधिकारिक वेबसाइट्स से ही मिल पाएगी।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap