logo

ट्रेंडिंग:

अमित शाह ने बता दिया कि रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे?

अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित ‘सहकार संवाद’ में बताया कि वह रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे। इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक खेती किए जाने पर भी काफी जोर दिया और उसके फायदे गिनाए।

amit shah । Photo Credit: PTI

अमित शाह । Photo Credit: PTI

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि वह रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे? दिल्ली में बुधवार को आयोजित 'सहकार संवाद' के दौरान उन्होंने बताया कि रिटायरमेंट के बाद वह वेद, उपनिषदों का अध्ययन करेंगे और अपना जीवन प्राकृतिक खेती के लिए समर्पित करेंगे। गुजरात और राजस्थान के सहकारी कार्यकर्ताओं और महिलाओं के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा, 'मैंने तय किया है कि जब मैं रिटायर हो जाऊंगा तो मैं अपना बाकी का जीवन वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती के लिए समर्पित करूंगा'

 

उन्होंने आगे कहा कि प्राकृतिक खेती एक वैज्ञानिक प्रयोग है जो कई तरह के फायदे देता है। फर्टिलाइजर वाला गेंहूं खाने से कैंसर होता है। बीपी बढ़ता है और शुगर जैसी परेशानी होती है। यदि आप प्राकृतिक खेती करेंगे को उत्पादन भी बढ़ता है।

 

यह भी पढ़ेंः 'किसी विदेशी भाषा का विरोध नहीं', अब गृह मंत्री ने ऐसा क्यों कहा?

 

अपने खेतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद अपने खेत में प्राकृतिक खेती अपनाई है और उत्पादन डेढ़ गुना हो गया है। उनका कहना था कि प्राकृतिक खेती में एक बूंद भी पानी बर्बाद नहीं होता है। उन्होंने कहा कि बिना फर्टिलाइजर वाला खाना खाने से शरीर अच्छा रहता है और दवाइयों की जरूरत नहीं पड़ती।

 

कैसे बेहतर हुआ खुद का स्वास्थ्य?

कुछ महीने पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि कैसे उनके स्वास्थ्य में परिवर्तन हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कैसे कैसे साधारण और स्वास्थ्यप्रद आदतों के जरिए उनकी जीवनशैली बेहतर हुई।

 

विश्व लिवर दिवस पर बोलते हुए, शाह ने कहा कि मई 2019 से उनकी सेहत में बड़ा सुधार हुआ है। उन्होंने इसका श्रेय उचित नींद, साफ पानी, संतुलित भोजन और नियमित व्यायाम को दिया। इन आदतों के कारण, उन्होंने कहा, ‘पिछले 4.5 वर्षों में मुझे किसी भी एलोपैथिक (आधुनिक) दवाइयों की आवश्यकता नहीं पड़ी।’

 

यह भी पढ़ें: SCO बैठक: नहीं बनी सहमति, भारत का संयुक्त बयान पर साइन करने से इनकार

 

उन्होंने युवाओं को एक संदेश भी दिया, जिसमें उन्होंने सलाह दी कि हर दिन कम से कम 2 घंटे शारीरिक व्यायाम करें और हर रात 6 घंटे की उचित नींद लें। उन्होंने कहा कि इन साधारण कदमों का पालन करके, युवा स्वस्थ रह सकते हैं और अपने जीवन का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि उनके पास अभी 40 से 50 साल बाकी हैं और वे देश के भविष्य के निर्माण में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

 

Related Topic:#Amit Shah

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap