राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान के गर्मियों के फूलों की प्रदर्शनी (समर ऐनुअल्स) का उद्घाटन किया। यह उद्यान 16 अगस्त से 14 सितंबर 2025 तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा। उद्यान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा, लेकिन अंतिम एंट्री शाम 5:15 बजे तक होगी। हर सोमवार को रखरखाव के लिए उद्यान बंद रहेगा।
इस साल उद्यान में एक खास आकर्षण बैबलिंग ब्रूक है, जो पानी के हल्के बहाव और हरी-भरी हरियाली की वजह से काफी खूबसूरत लगने वाला है। राष्ट्रपति भवन के कार्यालय ने एक्स पर लिखा, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमृत उद्यान गर्मियों के फूलों की प्रदर्शनी 2025 का उद्घाटन किया। यह उद्यान 16 अगस्त से 14 सितंबर तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा।'
यह भी पढ़ेंः जानवर 'पशु' नहीं, 'जीवन धन' हैं, ऐसा क्यों बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
क्या है खास इस बार?
अमृत उद्यान में इस बार कई नए और खास फीचर जोड़े गए हैं। उद्यान में घुमावदार पानी की धारा, झरने, पत्थरों के रास्ते, एक ऊंचा रिफ्लेक्टिंग पूल, और बरगद के पेड़ों से घिरा शांत क्षेत्र है। इसके अलावा ‘पंचतत्व’ ट्रेल्स, प्लमेरिया गार्डन, और घास के टीले भी हैं, जो एक अनोखा अनुभव प्रदान करते हैं।
उद्यान में बाल वाटिका, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन, और सर्कुलर गार्डन जैसे कई हिस्से हैं। एक नया फ्लोरल क्लॉक भी है, जो गोल आकार में फूलों और रंगीन कंकड़-पत्थरों से सजा है।
इस मौके पर राष्ट्रपति की डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी नाविका गुप्ता ने कहा कि सभी के लिए फ्री पास है बैबलिंग ब्रूक इस बार का खास आकर्षण होगा। इसके अलावा हर्बल गार्डन की जगह इस बार फ्लूमेरिया गार्डन ओपन किया गया है जो कि काफी खूबसूरत होगा। उन्होंने बताया कि अंतिम एंट्री शाम को 5 बजकर 15 मिनट तक हो पाएगी।
अमृत उद्यान अब दिव्यांग लोगों के लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां रैंप, खास स्टैंड, और विज़ुअली चैलेंज्ड लोगों के लिए ब्रेल में जानकारी उपलब्ध है।
कैसे करें बुकिंग?
अमृत उद्यान में एंट्री फ्री है। लोग ऑनलाइन rashtrapatibhavan.gov.in पर अपने स्लॉट बुक कर सकते हैं। जो लोग ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सकते, वे गेट नंबर 35 (नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास) पर सेल्फ-सर्विस कियोस्क से रजिस्टर कर सकते हैं।
राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) पर खिलाड़ियों और खेल हस्तियों को और शिक्षक दिवस (5 सितंबर) पर शिक्षकों को उद्यान में विशेष रूप से प्रवेश दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट के 'डेडलाइन' वाले फैसले पर राष्ट्रपति ने पूछे 14 सवाल
15 एकड़ में फैला है
15 एकड़ में फैला अमृत उद्यान दुनिया के सबसे खूबसूरत उद्यानों में से एक है। इसमें 42 से ज्यादा किस्मों के गर्मियों के फूल, पानी के फव्वारे, तालाब, और देशी पेड़-पौधे हैं। उद्यान का डिज़ाइन और हरियाली इसे राष्ट्रपति भवन की आत्मा बनाता है।