logo

ट्रेंडिंग:

'आतंकवाद का केंद्र है PAK', बोले आर्मी चीफ, चीन पर कही ये बात

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताया है। उन्होंने बताया कि घाटी में जितने आतंकी बचे हैं, उनमें 80 फीसदी पाकिस्तानी हैं। चीन और एलएसी को लेकर भी आर्मी चीफ ने बयान दिया है।

Army Chief General Upendra Dwivedi

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी। (Photo Credit: X@adgpi)

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान और चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान को 'आतंकवाद का एपिसेंटर' बताया है। उन्होंने चीन को लेकर कहा कि LAC पर हालात अभी भी 'संवेदनशील' हैं लेकिन 'स्थिर' बने हुए हैं।

पाकिस्तान से घुसपैठ जारीः जनरल द्विवेदी

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जनरल द्विवेदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब 'आतंकवाद' की जगह 'पर्यटन' बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकवादी हमले हुए हैं, जिन्हें आतंकवाद का केंद्र पाकिस्तान करवा रहा है।'

'ज्यादातर आतंकी पाकिस्तानी'

आर्मी चीफ ने कहा कि घाटी में मारे गए ज्यादातर आतंकी पाकिस्तानी मूल के हैं। उन्होंने बताया, 'पिछले साल मारे गए 60 फीसदी आतंकी पाकिस्तानी थे। आज की तारीख में जितने आतंकी घाटी में बचे हैं, उनमें से 80 फीसदी पाकिस्तानी हैं।' उन्होंने आतंकी हमलों में बढ़ोतरी और घुसपैठ की कोशिशों के बावजूद पाकिस्तानी सेना के साथ सीजफायर बना हुआ है।

चीन और LAC पर क्या कहा?

सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीनी सेना के साथ कुछ हद तक गतिरोध बना है। हालात संवेदनशील लेकिन स्थिर हैं। उन्होंने कहा, 'एलएसी पर स्थिति संवेदनशील लेकिन स्थिर है। अक्टूबर 2024 में पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक में स्थिति सुलझ गई है।' उन्होंने साफ किया कि एलएसी से अभी सेना के स्तर में कोई कमी नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग से जुड़े मुद्दों को सुलझाने की जिम्मेदारी कोर कमांडरों को सौंपी गई है, ताकि वो बाद में बड़े मुद्दे न बनें। उन्होंने बताया कि एलएसी पर सैन्य तैनाती मजबूत और संतुलित है और भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Related Topic:#China#Indian Army

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap