बेगलुरू के अतुल सुभाष आत्महत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। महिलाओं के सशक्तीकरण और उनको दी जाने वाली सुरक्षा से संबंधित कानूनों को लेकर हो रही बहस के बीच अतुल की अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया के परिवार ने आत्महत्या में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।
34 साल के अतुल ने आत्महत्या करने से पहेले 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखते हुए 81 मिनट का एक वीडियो बनाया था। सुसाइड नोट में अतुल ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यह आरोप यूपी के जौनपुर फैमिली कोर्ट में तलाक और बच्चे की कस्टडी को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई के दौरान लगाया गया है।
निकिता के परिवार ने दिया जवाब
वहीं, अतुल के आरोपों पर उनती अलग रह रही पत्नी निकिता के परिवार ने जवाब दिया है। निकिता के मामा के मामा सुशील सिंघानिया ने जौनपुर में कहा, 'न तो मैं और न ही परिवार का कोई सदस्य घटनास्थल पर मौजूद था। वीडियो में किए गए दावों पर निकिता जल्द ही बात करेंगी। पिछले तीन सालों में अतुल से परिवार का कोई संपर्क नहीं था और उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताया। हम दोषी नहीं हैं और हमें भरोसा है कि अदालत निष्पक्ष फैसला सुनाएगी।'
अतुल के भाई ने शिकायत दर्ज करवाई
दूसरी तरफ अतुल के भाई विकास कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में में निकिता और उसके परिवार पर पुलिस केस वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपये और अतुल को उसके चार साल के बेटे से मिलने का अधिकार देने के लिए 30 लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया गया है।
निकिता सिंघानिया ने 24 अप्रैल 2022 को जौनपुर कोतवाली में अतुल, उसके माता-पिता अंजू देवी व पवन मोदी और छोटे भाई विकास पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।
अतुल के माता-पिता पर 10 लाख मांगने का आरोप
निकिता की एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि 26 अप्रैल 2019 को वाराणसी में उनकी शादी के बाद अतुल के परिवार ने 10 लाख रुपये दहेज की मांग की थी। इसमें यह भी दावा किया गया है कि 16 अगस्त 2019 को अतुल के माता-पिता ने फिर से 10 लाख रुपये की मांग की जिसकी वजह से अगले दिन निकिता के पिता की अचानक मौत हो गई।
वहीं, 17 मई 2021 को निकिता ने अपने माता-पिता के घर लौटने से पहले अतुल के ऊपर खुद पर और उसकी मां पर हमला करने का आरोप लगाया है।