छह हथियारबंद दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में घुसते हैं। पिस्टल के दम पर सिक्योरिटी गार्ड से उसकी राइफल छीनते हैं। शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों को बंधक बना लेते हैं और अपने साथ लाए बैग में 25 करोड़ की ज्वेलरी भरकर फरार हो जाते हैं। यह सब कुछ आधे घंटे में होता है।
सुनने में यह एक फिल्मी कहानी की तरह लग सकता है लेकिन यह सब बिहार के आरा में सोमवार सुबह हुआ। लुटेरों ने आरा के तनिष्क शोरूम में घुसकर 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट ली और 50 हजार रुपये भी लेकर भाग गए। इसे बिहार की अब तक की सबसे बड़ी लूट माना जा रहा है।
पुलिस ने 6 में से 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों ने बचने के लिए पुलिस पर गोलियां भी चलाई थीं। बाद में एनकाउंटर में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। फिलहाल दोनों लुटेरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और बाकियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें-- आजाद कश्मीर से फ्री फिलिस्तीन तक, जादवपुर यूनिवर्सिटी में बवाल क्यों?
कैसे हुई इतनी बड़ी लूट?
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह लूट आरा के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में हुई। 6 अपराधी तीन अलग-अलग मोटरसाइिकल पर सवार होकर आए थे।
शोरूम में तैनात सिक्योरिटी गार्ड मनोज कुमार ने बताया कि होली के कारण सुबह 10 बजे ही शोरूम खुल गया था। उन्होंने मीडिया को बताया, 'शोरूम के नियम के तहत, 4 से ज्यादा लोगों को एकसाथ अंदर एंट्री नहीं दी जाती है। इसलिए सभी अलग-अलग करके अंदर आए। जैसे ही सभी 6 लुटेरे अंदर आ गए तो मेरे सिर पर पिस्टल रखकर मेरी राइफल छीन ली। इसके बाद बैग में ज्वेलरी भरने लगे।'
भोजपुर के एसपी राज ने बताया, 'शुरुआत में सुबह करीब 10.30 बजे दो लोग अंदर घुसे। उसके बाद बाकी लोग अंदर आए।'
शोरूम में घुसने के बाद अपराधियों ने बंदूक की नोक पर स्टाफ को धमकाया और कोने में खड़ा कर दिया। घटना का जो CCTV फुटेज सामने आया है, उसमें अपराधी अपने बैग में ज्वेलरी भरते दिख रहे हैं। शोरूम के मैनेजर कुमार मृत्युंजय का दावा है कि स्टाफ के एक कर्मचारी ने 112 नंबर पर कॉल करने की कोशिश की थी, मगर कॉल नहीं लगा।
तनिष्क शोरूम में लुटेरों ने करीब आधे घंटे में करोड़ों रुपये के गहने लूट लिए। शोरूम के एक कर्मचारी ने बताया कि लुटेरों ने 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी लूट ली है।
यह भी पढ़ें-- हंगामा, CM की सफाई और डिजाइनर्स की माफी, गुलमर्ग फैशन शो की पूरी कहानी
एक्शन में पुलिस, 2 लुटेरे गिरफ्तार
आधे घंटे में शोरूम से लूटपाट करने के बाद सभी लुटेरे वहां से भाग गए। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाईं और शहर भर के CCTV कैमरों से निगरानी शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया, 'बबुरा पुल पर चेकिंग के दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 संदिग्ध तेज स्पीड से आते नजर आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वे और तेजी से भागने लगे। अपराधियों का पीछा किया गया। कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद दो अपराधी बाइक छोड़कर भागे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।'
भोजपुर पुलिस ने बताया, 'जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों के पैर के पास गोली लगी है और उनका इलाज किया जा रहा है। दो आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 10 कारतूस, गहनों से भरे दो बड़े झोले और एक बाइक बरामद की गई है।'
एसपी राज ने बताया कि शोरूम से लूटी गई 70 फीसदी ज्वेलरी को बरामद कर लिया गया है। बाकी 4 आरोपियों की तलाश भी जारी है।