logo

ट्रेंडिंग:

'हम चाहते हैं कांग्रेस सुसाइड ना करे', ऐसा क्यों बोली बीजेपी?

महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक नाना पटोले ने ऑपरेशन सिंदूर की तुलना बच्चों के वीडियो गेम से की है, जिसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।

Sambit patra

संबित पात्रा। Photo Credit (@ANI)

महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक नाना पटोले ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान दिया है, जिससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नाना पटोले ने ऑपरेशन सिंदूर को बच्चों का वीडियो गेम बताया है। पटोले ने कहा, 'ऐसा लगता है, जैसे कंप्यूटर में वीडियो गेम खेला गया हो।' ऑपरेशन सिंदूर को भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई की रात लॉन्च किया था, जिसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों और एयरबेस का तबाह कर दिया था।

 

इस बयान पर बवाल होने के बाद नाना पटोले ने कहा है कि उनका पूरा बयान सुने जाने की जरूरत है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि यह ऑपरेशन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए वीडियो गेम है। वहीं, बीजेपी ने इस विवादित बयान के बाद पटोले को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नाना पटोले और कांग्रेस को घेरा।

 

यह भी पढ़ें: जगन्नाथ मंदिर के सेवादार की हत्या, सड़क पर मिली लाश

कांग्रेस ने आत्महत्या करने का फैसला किया है

संबित पात्रा ने कहा, 'अगर कांग्रेस पार्टी ने आत्महत्या करने का फैसला किया है, तो इस देश के अच्छे नागरिक होने के नाते हमें उनसे भगवान के लिए आत्महत्या न करने की अपील करनी चाहिए। नाना पटोले जिन बच्चों की बात कर रहे हैं, वे कौन हैं? भारतीय सशस्त्र बल? क्या ब्रह्मोस मिसाइलें जो दागी गईं, वे वीडियो गेम का हिस्सा थीं?'

 

बीजेपी का पूर्व अध्यक्ष राहुत गांधी पर निशाना

बीजेपी सांसद ने आगे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुत गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वह बच्चा है जिसकी वे (नाना पटोले) बात कर रहे थे, जो दिन-रात वीडियो गेम खेलता है। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर जैसा जरूरी मुद्दा उनकी पार्टी के नेताओं को वीडियो गेम जैसा लगता है। राहुल गांधी से कहिए कि वे वीडियो गेम न खेलें बल्कि अपने आसपास हो रही घटनाओं को लेकर गंभीर रहें। 

 

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में बड़ा हादसा, 242 यात्रियों वाला प्लेन हुआ क्रैश

नाना पटोले का पूरा बयान

नाना पटोले ने मीडिया को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा, 'जो लोग सिंदूर उजाड़ने में महत्व रखते हैं, पहलगाम में जो 26 महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा गया, उसके जो आतंकवादी थे, वे आजतक नहीं मिले। व्यापार के लिए ऑपरेशन सिंदूर रोका गया और उन्हीं के इशारे पर इसे रोका गया। विदेश मंत्री ने जो बयान दिया, उसमें भी यह बात स्पष्ट हुई कि पाकिस्तान को पहले ही बताया गया कि हम कौन सी जगहों को टारगेट कर रहे हैं, वहां से अपने लोगों को हटा दो। इसका मतलब है कि कंप्यूटर में जो छोटे बच्चे गेम खेलते हैं, वैसे ही गेम खेला गया। जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर छीना, उनके बारे में हमारे देश के प्रधानमंत्री ने क्यों नहीं बात रखी?'

 

कांग्रेस नेता पटोले द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की तुलना बच्चों के वीडियो गेम से करने पर अब महाराष्ट्र से लेकर देश में सियासत तेज हो गई है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap