logo

ट्रेंडिंग:

'देश विरोधी बयान लपकते हैं राहुल', ट्रंप का बयान दोहराने पर भड़की BJP

बीजेपी ने भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान को दोहराने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तीखी आलोचना की है।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी। Photo Credit- PTI

बीजेपी ने भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप केडेड इकोनॉमीवाले बयान को दोहराने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आलोचना की हैबीजेपी ने राहुल गांधी के बयान को लेकर इसे देश के लोगों की आकांक्षाओं, उपलब्धियों और कल्याण का अपमान बतायासत्तारूढ़ दल ने राहुल से सवाल किया कि वह देश के हितों को कमजोर करने वाले विदेशी दुष्प्रचार को क्यों दोहरा रहे हैं?

 

बीजेपी की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर देश की आर्थिक नीति, रक्षा नीति और विदेश नीति को तबाह करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर हर कोई जानता है कि भारत एक बर्बाद अर्थव्यवस्था है।

क्या है ट्रंप का बयान?

दरअसल, ट्रंप ने भारत और रूस के बीच दोस्ताना संबंधों को लेकर दोनों देशों पर निशाना साधते हुए कहा कि नई दिल्ली और मॉस्को मिलकर अपनी बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं को गर्त में ले जा सकते हैं। उन्होंने यह बयान भारत के खिलाफ 25% टैरिफ लगाने और रूस के साथ व्यापार के लिए उस पर जुर्माना थोपने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद की।

 

यह भी पढ़ें: देश को मिलेंगे 4 नए रेल नेटवर्क, सरकार ने 6 राज्यों के लिए खोला पिटारा

अमित मालवीय ने राहुल को घेरा

राहुल गांधी की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'राहुल गांधी डेड इकोनॉमी वाला कटाक्ष दोहराकर और निचले स्तर पर पहुंच गए हैंयह भारतीय जनता की आकांक्षाओं, उपलब्धियों और कल्याण का शर्मनाक अपमान है'

 

उन्होंने लिखा, 'लेकिन ईमानदारी से कहें, तो यहां वास्तव में केवल एक ही चीजडेडहै और वह है राहुल गांधी की राजनीतिक विश्वसनीयता और विरासतमालवीय ने अलग-अलग क्षेत्रों में बढ़ोतरी दर्शाने वाले आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, 'यह बर्बाद अर्थव्यवस्था नहीं हैयह एक उभरता हुआ, लचीला भारत है'

140 करोड़ भारतीयों का अपमान

अमित मालवीय ने दावा किया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक ने देश के लिए अपने विकास अनुमानों को संशोधित किया हैमालवीय ने कहा कि भारत के आर्थिक बढ़ोतरी को कमतर आंकने की राहुल की लगातार जारी कोशिशें सिर्फ राजनीतिक हमला भर नहीं हैं, बल्कि ये बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए कड़ी मेहनत कर रहे 140 करोड़ भारतीयों का अपमान हैं

 

यह भी पढ़ें: क्या दुनिया से खत्म हो जाएंगे धर्म? बढ़ रही न मानने वालों की संख्या

अनुराग ठाकुर ने भी घेरा

उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी असल में किसकी तरफ से बोल रहे हैं? वह भारत के हितों को कमजोर करने वाले विदेशी दुष्प्रचार को क्यों दोहराते हैं? मालवीय ने कहा, 'यह नेहरू-गांधी परिवार की गहराई से समाई हुई हीन भावना को त्यागने का समय है, जिसने भारत को दशकों तक निम्न महत्वाकांक्षा और विदेशी तुष्टीकरण की जंजीरों में जकड़े रखा है'

 

उन्होंने कहा, 'अब और नहीं। ‘न्यू इंडियाखुद पर भरोसा करता हैभले ही राहुल गांधी कभीकरेंवहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत विरोधी बयान देना राहुल गांधी की मानसिकता बन गया हैउन्होंने आरोप लगाया कि दुनिया में जब भी कोई भारत विरोधी बयान देता है, तो राहुल गांधी उसे लपक लेते हैं

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap