logo

ट्रेंडिंग:

'प्रदूषण है, उम्र न घट जाए', भारत में पॉडकास्ट छोड़ भागे ब्रायन जॉनसन

अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन ने निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट किया। ब्रायन 10 मिनट बाद ही पॉडकास्ट छोड़कर चले गए। क्या था कारण यहां जानें।

nikhil kamath podcast

ब्रायन जॉनसन, Photo Credit: Social Media/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिकी टेक अरबपति ब्रायन जॉनसन हाल ही में भारत आए थे। यहां वह स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जिरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में शामिल हुए। हालांकि, यह पॉडकास्ट महज 10 मिनट ही चल पाया और वह बीच में ही उठकर चले गए। ऐसा उन्होंने क्यों किया यह खुद ब्रायन जॉनसन ने सोशल मीडिया पर बताया। 

 

ब्रायन जॉनसन ने सोशल मीडिया पर यह बात स्वीकार किया की वह निखिल का पॉडकास्ट बीच में ही छोड़कर चले गए थे। उन्होंने इसके पीछे प्रदूषण को जिम्मेदार बताया। ब्रायन ने कहा कि जब मैं इंडिया में था, मैंने इस पॉडकास्ट को खराब एयर क्वालिटी के कारण बीच में ही छोड़ दिया।  

 

 

कमरे में 10 मिनट भी टिक पाए ब्रायन

ब्रायन जॉनसन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'कमरे में AQI 130 था जो एक दिन में 3.4 सिगरेट पीने के बराबर है। वो भारत में मेरा तीसरा दिन था और वायु प्रदुषण के कारण मेरे स्कीन पर पिंपल निकल आए थे और मेरी आंखों और गले में जलन हो रही थी। कामथ की तारीफ करते हुए ब्रायन ने कहा, 'निखिल कामथ शानदार होस्ट हैं और हम साथ में अच्छा समय बिताते हैं। समस्या ये थी कि जिस कमरे में शूट हो रहा था, वहां बाहर की हवा आ रही थी और इस कारण मेरा लाया हुआ एयर प्यूरिफायर ठीक से काम नहीं कर पा रहा था। 

 

यह भी पढ़ें:  10वीं फेल, करोड़ों की कंपनी! PM मोदी का इंटरव्यू करने वाले निखिल कामथ

 

ब्रायन जॉनसन ने कहा कि भारत में प्रदूषण इतना नॉर्मल हो गया है कि कोई इसके खतरे के बारे में नहीं सोचता। कोई मास्क नहीं पहनता। अगर एयर क्वालिटी सही कर ले तो लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है। मुझे समझ नहीं आता कि भारत के नेता एयर क्वालिटी को नेशनल इमरजेंसी घोषित क्यों नहीं करते। यह वास्तव में पूरे देश के लिए बुरा है। 

 

फाइव स्टार में हो रहा था शूट

बता दें कि निखिल कामथ का पॉडकास्ट फाइव स्टार होटल में शूट हो रहा था। यहां चारों तरफ एयर प्यूरिफायर लगे हुए थे। ब्रायन खुद अपना एयर प्यूरिफायर लेकर आए थे। इसके बावजूद वह कमरे में 10 मिनट से ज्यादा नहीं बैठ पाए। 47 वर्षीय ब्रायन खुद को जवान रखने के लिए कड़े प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। 

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap