बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक घर में दो बच्चों के जले हुए शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना पटना के जानीपुर इलाके की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक घटना के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक फुलवारी शरीफ के डीएसपी 2 दीपक कुमार ने बताया, 'दोनों बच्चों की जलने से मौत हुई है। बच्चों के पिता चुनाव आयोग में कार्यरत हैं। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।'
न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से बातचीत में फुलवारीशरीफ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी दी कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि जानीपुर के एक घर में दो बच्चे मृत पड़े हैं। शवों को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बच्चों के बिस्तर भी जले मिले हैं। अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि बच्चों के माता-पिता के बयान रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। उनकी मां पटना एम्स में बतौर सुरक्षा गार्ड काम करती है।
यह भी पढ़ें: देश को मिलेंगे 4 नए रेल नेटवर्क, सरकार ने 6 राज्यों के लिए खोला पिटारा
हर पहलू से मामले की छानबीन
मीडिया के एक वर्ग ने खबर दी कि कुछ हथियारबंद हमलावरों ने घर में धावा बोला और बच्चों को जिंदा जला दिया। जब इन खबरों के बारे में डीएसपी-2 दीपक कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की सभी पहलुओं से छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मालेगांव ब्लास्ट केस: प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी आरोपी बरी, नहीं मिले सबूत
तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा
दिल दहला देने वाली इस घटना में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'पटना में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने घर में घुसकर नर्स के दो नाबालिग बेटों को जिंदा जलाया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब घर, कार्यालय, अस्पताल कहीं कोई सुरक्षित नहीं। सीएम अचेत, बदमाश सचेत!