logo

ट्रेंडिंग:

मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी की सरेआम हत्या, फिर भड़के केजरीवाल

दिल्ली में आज सुबह हुए एक हत्याकांड के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी से दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है।

delhi murder case

शाहदार में घटनास्थल की तस्वीर, Photo: Saurabh Bhardwaj X Handle

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर खराब कानून व्यवस्था का उदाहरण सामने आया है। आज सुबह दिल्ली के शाहदरा में मॉर्निंग वॉक करने निकले एक कारोबारी पर बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी। गोली मारे जाने के कुछ देर बाद ही कारोबारी सुनील जैन की मौत हो गई। शाहदरा में कारोबारी की हत्या के कुछ देर बाद ही गोविंदपुरी में दो भाइयों पर चाकू से हमला किया गया जिसमें एक की मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा है कि अमित शाह ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है और बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शाहदरा के विश्वास नगर इलाके की है। फर्श बाजार थाना क्षेत्र के इस इलाके में सुनील जैन नाम के कारोबारी को सरेआम गोली मारी गई। बताया गया कि बाइक पर आए दो लोगों ने सुनील जैन को गोली मारी और वहां से फरार हो गए। डीसीपी शाहदरा ने बताया, 'घटना की सूचना के बाद वहां पहुंची पुलिस ने क्राइम टीम को घटनास्थल पर बुलाया और वहां की जांच की गई।'

 

पुलिस ने क्या कहा?

 

शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया, 'सुबह 8 बजकर 36 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई। बताया गया कि बाइक पर आए दो लड़कों ने एक शख्स को गोली मारी और फरार हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पता चला कि जिन्हें गोली मारी गई है उनका नाम सुनील जैन है। उन्हें तीन-चार बार गोलियां मारी गईं। उनकी मौत हो चुकी है। हमें पता चला है कि 52 साल के सुनील जैन क्रॉकरी की दुकान चलाते थे। परिवार ने किसी भी तरह के खतरे से इनकार किया है।'

 

 

इस घटना की सूचना आते ही दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी इसी के बहाने केंद्रीय गृह मंत्रालय को घेरा है। दरअसल, दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है और दिल्ली की पुलिस गृह मंत्रालय को ही रिपोर्ट करती है। इसी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, 'अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ़ लोग दहशत की ज़िंदगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap