ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। नए रेट के अनुसार, 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। 1 अगस्त से देशभर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती कर दी है। हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। 31 जुलाई की रात को इन नई कीमतों की घोषणा की गई है और आज से ही यह लागू हो जाएंगी।
आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में19 किलो का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1631.50 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1,665 रुपये थी। कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटने के कारण केटरिंग यूनिट्स, होटल और फूड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि यह लोग कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें: देश को मिलेंगे 4 नए रेल नेटवर्क, सरकार ने 6 राज्यों के लिए खोला पिटारा
कॉमर्शियल एलपीजी की नई कीमतें?
- दिल्ली: 1,631.50 रुपये (पहले 1,665 रुपये)
- कोलकाता: 1734.50 रुपये (पहले 1,769 रुपये)
- मुंबई: 1582.50 रुपये (पहले 1,616 रुपये)
- चेन्नई: 1789 रुपये (पहले 1,823.50 रुपये)
घरेलू गैस की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में अंतिम बदलाव 8 अप्रैल को हुआ था। 8 अप्रैल 2025 को घरेलू गैस की कीमतों को 50 रुपये बढ़ा दिया गया था और इसकी कीमत दिल्ली में 853 रुपये हो गई थी। उसके बाद से अब तक इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले 30 अगस्त 2023 को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि, कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत कम होने का सीधा असर आम लोगों पर ही पड़ेगा।
यह भी पढ़ें-- 1900 करोड़ की डील और ईरानी तेल; ट्रंप ने 6 भारतीय कंपनियों को किया बैन
घरेलू सिलेंडर की कीमत
- दिल्ली: 853 रुपये
- मुंबई: 852.50 रुपये
- जयपुर:856.50 रुपये
- लखनऊ: 890.50 रुपये
- मेरठ: 860 रुपये
- पटना: 942.50 रुपये
- हैदराबाद: 905 रुपये
- इंदौर: 881 रुपये
- भोपाल : 858.50 रुपये
- गाजियाबाद: 850.50 रुपये
पुणे : 856 रुपये
1 महीने पहले कम हुई थी कीमतें
इससे पहले 1 जुलाई को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया था। 1 जुलाई को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 58.50 रुपये घटा दी गई थी। इससे पहले जून में 24 रुपये, अप्रैल में 41 रुपये और फरवरी में 7 रुपये की कटौती की गई थी।