logo

ट्रेंडिंग:

'हमारे PM को भी किडनैप करेंगे ट्रंप?' कांग्रेस नेता के बयान पर मचा बवाल

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हान ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर हुई अमेरिकी कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि क्या वेनेजुएला की तरह हमारे पीएम को भी ट्रंप किडनैप करके ले जाएंगे? उनके इस बयान पर बीजेपी हमलावर है।

Prithviraj Chavan

पृथ्वीराज चव्हान, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के एक अजीबोगरीब बयान ने सियासी विवाद खड़ा कर दिया है। पृथ्वीराज चव्हाण ने एक बयान में कहा कि अमेरिका में जो हुआ वह भारत में भी हो सकता है। उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी उन पर हमलावर है। बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी भारत विरोधी मानसिकता स्पष्ट कर दी है। 

 

भारत और अमेरिका के बीच जारी टैरिफ विवाद और वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा,'सवाल यह है कि जो वेनेजुएला में हुआ वैसा कुछ होगा क्या भारत में? हमारे प्रधानमंत्री को किडनैप कर ट्रंप साहब ले जाएंगे क्या? अब वही बात बची है बस।' उनके इसी बयान को लेकर बीजेपी उनपर हमलावर है। सोशल मीडिया पर भी उनके इस बयान को लेकर आलोचना की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: यूपी में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, आपका ना है या नहीं? चेक करने का तरीका जानिए

क्या बोले पृथ्वीराज चव्हाण?

पृथ्वीराज चौहान ने भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार बड़े वैश्विक मुद्दों पर साफ रुख लेने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा, '50 प्रतिशत टैरिफ से कोई भी व्यापार संभव नहीं है। अमेरिका ने टैरिफ लगाकर भारत के साथ व्यापर बंद कर दिया। सिर्फ टैरिफ से कोई फर्क नहीं पड़ता। टैरिफ से होने वाला नुकसान भारत को उठाना होगा। भारत को नई मार्केट की तलाश करनी होगी और इसकी कोशिश चल रही है। तो अब सवाल यह है कि जो वेनेजुएला में हुआ इस तरह से कुछ होगा क्या भारत में। हमारे प्रधानमंत्री को ट्रंप साहब ले जाएंगे क्या?'

बीजेपी ने निंदा की

पृथ्वीराज चव्हाण के इस बयान पर अब राजनीतिक बवाल हो गया है और बीजेपी ने उनके इस बयान के बहाने कांग्रेस को घेरा है। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कांग्रेस रोजाना नई गिरावट पर जा रही है। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण बेशर्मी से भारत की स्थिति की तुलना वेनेजुएला से कर रहे हैं। यह पूछकर कि वेनेजुएला में जो हुआ, क्या वह भारत में हो सकता है? कांग्रेस अपनी भारत विरोधी मानसिकता साफ कर रही है।' प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत में अराजकता चाहते हैं और वह भारत के मामलों में विदेशी दखल चाहते हैं।

 

यह भी पढ़ें: 4 साल के बाद भी शादी नहीं कर पाएंगे अग्निवीर, समझिए नए नियम क्या हैं?

 

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण की टिप्पणी पर तीखी आलोचना की है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का मानसिक दिवालियापन अब चरम पर पहुंच चुका है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन महादेव, शरजील इमाम, उमर खालिद पर दिए कांग्रेस नेताओं के बयानों का जिक्र कर कहा कि पीएम के किडनैप का बयान देना ओछापन को दर्शाता है। बीजेपी के कई नेता कांग्रेस नेता के इस बयान को लेकर उनपर हमलावर हैं। 

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap