logo

ट्रेंडिंग:

CRPF का आरोप- राहुल ने तोड़े सुरक्षा नियम, कांग्रेस बोली- डर गई सरकार

सीआरपीएफ ने राहुल गांधी द्वारा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किए जाने की बात कही थी। उसके बाद कांग्रेस ने उसका जवाब दिया।

Rahul Gandhi । Photo Credit: PTI

राहुल गांधी । Photo Credit: PTI

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सुरक्षा नियमों के कथित उल्लंघन की बात उठाई है। CRPF के सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी की सुरक्षा में कुछ अनियमितताएं देखी गई हैं, खासकर उनकी बिना प्लान की यात्राओं और बिना सूचना के विदेश दौरे के दौरान।

 

राहुल गांधी को CRPF की VIP सिक्युरिटी यूनिट 'Z प्लस (ASL)' सुरक्षा प्रदान करती है। इसमें 10-12 सशस्त्र कमांडो हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। CRPF की अडवांस्ड सिक्योरिटी लायजन (ASL) व्यवस्था के तहत, राहुल जहां भी जाते हैं, वहां पहले से सुरक्षा की जांच की जाती है।

खड़गे को लिखा पत्र

CRPF ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र भेजकर कहा है कि राहुल गांधी की कुछ बिना प्लान वाली यात्राएं और बिना सूचना के विदेश दौरे उनकी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। CRPF का कहना है कि यह ‘रूटीन’ पत्र है और पहले भी राहुल की सुरक्षा को लेकर ऐसी चेतावनी दी जा चुकी है। 

 

CRPF ने जोर देकर कहा है कि राहुल गांधी और उनके स्टाफ को केंद्र सरकार के 'येलो बुक' में दिए गए सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। इसमें यह भी शामिल है कि उनकी हर गतिविधि की जानकारी सिक्युरिटी यूनिट को दी जाए।

 

यह भी पढ़ेंः एक तरफ संजय सिंह, एक तरफ अब्दुल्ला, बीच में गेट बंद, भड़क उठी AAP

कांग्रेस ने उठाए सवाल  

इस मामले पर कांग्रेस ने CRPF के पत्र के समय पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘CRPF का यह पत्र और इसे तुरंत सार्वजनिक करना कई सवाल खड़े करता है। यह पत्र उस समय आया है जब राहुल गांधी 'वोट चोरी' के मुद्दे पर बीजेपी और चुनाव आयोग के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।’ 

 

खेड़ा ने पूछा, 'क्या यह राहुल गांधी को डराने की कोशिश है, क्योंकि उन्होंने 'वोट चोरी' का और सबूत देने की बात कही है? क्या सरकार उनकी सच्चाई से डर गई है?' 

वोट चोरी का लगाया था आरोप

राहुल गांधी ने हाल ही में बीजेपी पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया था और कहा था कि उनके पास इसके सबूत हैं। उन्होंने भविष्य में और 'विस्फोटक सबूत' पेश करने की बात भी कही है।

 

यह भी पढ़ें- 'मेरे खिलाफ पेड कैंपेन चला', E20 पर हुए ट्रोलिंग पर बोले नितिन गडकरी

 

CRPF ने साफ किया है कि राहुल गांधी की सुरक्षा उनके लिए प्राथमिकता है, लेकिन इसके लिए नियमों का पालन जरूरी है। इस मामले पर अभी और चर्चा होने की संभावना है।

 

Related Topic:#CRPF#Rahul Gandhi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap