एक तरफ संजय सिंह, एक तरफ अब्दुल्ला, बीच में गेट बंद, भड़क उठी AAP
राजनीति
• SRINAGAR 11 Sept 2025, (अपडेटेड 11 Sept 2025, 3:54 PM IST)
AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में श्रीनगर पहुंचे सांसद संजय सिंह को गेस्ट हाउस में ही रोके जाने पर अरविंद केजरीवाल ने भी आवाज उठाई है।

फारुख अब्दुल्ला और संजय सिंह, Photo Credit: AAP
जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी (AAP) के इकलौते विधायक मेहराज मलिक को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। इसी को लेकर AAP कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में खूब प्रदर्शन भी किया था। अब AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। पार्टी ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाए हैं कि संजय सिंह और अन्य AAP नेताओं को गेस्ट हाउस से ही नहीं निकलने दिया गया। इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारुख अब्दुल्ला भी संजय सिंह से मिलने पहुंचे लेकिन गेस्ट हाउस का गेट ही नहीं खोला गया। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी X पर यह वीडियो पोस्ट करके कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुंडागर्दी पर उतर आई है।
इससे पहले एक वीडियो AAP नेता अनुराग ढांढा ने शेयर किया था जिसमें देखा जा सकता है कि संजय सिंह गेस्ट हाउस का गेट खोलने की कोशिश करते हैं लेकिन गेट बाहर से बंद होता है। उनके साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंक्षी इमरान हुसैन और कुछ स्थानीय नेता भी मौजूद थे। इमरान हुसैन ने कहा कि उन्हें बाहर जाने दिया जाए क्योंकि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। हालांकि, बाहर से अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया। कुछ नेताओं ने स्थानीय भाषा में भी बात की लेकिन जवाब नहीं मिला। फिर AAP नेताओं ने कहा कि आप ही अंदर आकर जवाब दे दें।
यह भी पढ़ें- 'मेरे खिलाफ पेड कैंपेन चला', E20 पर हुए ट्रोलिंग पर बोले नितिन गडकरी
कुछ देर बाद पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारुख अब्दुल्ला भी संजय सिंह से मिलने पहुंच गए। फारुख अब्दुल्ला आए संजय सिंह फिर गेट पर आए गए और एक कुर्सी लगाकर उसी पर खड़े हो गए। वीडियो में देखा गया कि गेट पर ताले लगा दिए गए थे। दोनों नेता लगातार अधिकारियों से सवाल पूछते रहे लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। फारुख अब्दुल्ला ने इस पर तंज कसते हुए कहा, 'हुकूमत हमारी है और मालिक ये बने बैठे हैं।'
ये वीडियो देखिए…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 11, 2025
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फ़ारूक़ अब्दुल्ला जी हमारे सांसद @SanjayAzadSln से मिलने गेस्ट हाउस पहुँचे लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने तक नहीं दिया।
संजय जी को हाउस अरेस्ट कर रखा है। जनता की आवाज़ दबाई जा रही है, विपक्ष के नेताओं को कैद किया जा रहा है।… pic.twitter.com/GZQhiFS7tF
मिलने पहुंचे फारुख अब्दुल्ला को भी रोका
संजय सिंह से मिलने पहुंचे फारुख अब्दुल्ला ने कहा है, 'मुझे इस बात का अफसोस है कि आईन का खंडन किया जा रहा है। हर एक को आजादी है कि वह अपनी बात कर सकता है। कोई पत्थरबाजी नहीं थी, कोई बम नहीं मारने थे, बात करनी थी। वह आया था, उनका डोडा का विधायक गिरफ्तार हुआ है। उसी की हमदर्दी में वह दिल्ली से आया है। मैं उनसे सिर्फ मिलने गया था कि उनकी तबीयत कैसी है। मुझे कोई सियासी बात नहीं करनी थी। वहां ताला लगा था। मुझे वहां मौजूद अधिकारियों से मुझे कोई गिला नहीं है, उन्हें तो ऊपर से हुक्म आया है। मैं LG साहब से गुजारिश करूंगा कि वह आईन को जरा पढ़ें और उसके हदूद में काम करें।'
यह भी पढ़ेंः PAK से मैच खेलना देशद्रोह, PM को सिंदूर भेजकर याद दिलाएंगे- संजय राउत
BJP को घेर रही AAP
इसी पर AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एक X पोस्ट में लिखा है, 'यह वीडियो देखिए। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फ़ारुख अब्दुल्ला जी हमारे सांसद संजय सिंह से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने तक नहीं दिया। संजय जी को हाउस अरेस्ट कर रखा है। जनता की आवाज़ दबाई जा रही है, विपक्ष के नेताओं को कैद किया जा रहा है। BJP खुली गुंडागर्दी पर उतर आई है।'
तानाशाही चरम पर है मैं इस वक़्त श्रीनगर में हूँ।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 11, 2025
लोकतंत्र में हक़ के लिए आवाज़ उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।
आज @MehrajMalikAAP की अवैध गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस और धरना था लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है।
मुझे… pic.twitter.com/0rVDXht6UB
इस बारे में AAP ने अपने X पोस्ट पर लिखा है, 'एक पूर्व मुख्यमंत्री एक सांसद से नहीं मिल सकता। AAP विधायक मेहराज मलिक की अलोकतांत्रिक गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध दर्ज कराने जम्मू-कश्मीर पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह जी को बीजेपी की पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। यहां तक कि मौजूदा मुख्यमंत्री के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला जी को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा। यह तानाशाही नहीं तो और क्या है?'
यह भी पढ़ेंः म्यांमार में बनी 'वोट चोरी' वाली PDF? दावों पर कांग्रेस ने दिया जवाब
बताते चलें कि डोडा के विधायक मेहराज मलिक को पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट (PSA) के तहत हिरासत में लिया गया है। AAP लगातार मेहराज मलिक की गिरफ्तारी का विरोध कर रही है और जम्मू-कश्मीर के LG को घेर रही है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap