logo

ट्रेंडिंग:

PAK से मैच खेलना देशद्रोह, PM को सिंदूर भेजकर याद दिलाएंगे- संजय राउत

शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने कहा है कि इस वक्त पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलना देशद्रोह है। शिवसेना (UBT) सिंदूर रक्षा अभियान चलाने का भी ऐलान किया है।

sanjay raut

संजय राउत, File Photo Credit: PTI

एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को होना है। शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) इस मैच का शुरू से ही विरोध कर रही है। अब शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने कहा है कि पाकिस्तान से मैच खेलना देशद्रोह है। संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) जैसे संगठनों से सवाल पूछा है। 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए संजय राउत ने ऐलान किया है कि शिवसेना (UBT) सिंदूर रक्षा अभियान चलाएगी और महिलाएं पीएम मोदी को सिंदूर भेजकर याद दिलाएंगी कि वह पहलगाम हमले को भूल गए हैं।

 

शिवसेना (UBT) ने इस मैच का विरोध करने के साथ-साथ यह भी कहा है कि महिलाएं अपने घरों सो पीएम मोदी को सिंदूर भेजेंगे। बता दें कि शिवसेना का इतिहास भारत-पाक मैच को लेकर विवादित ही रहा है। साल 1991 में ऐसे ही एक मैच का शिवसेना ने विरोध किया था। तब भारत और पाकिस्तान का मैच मुंबई में होना था और शिवसेना इसका विरोध हुई थी। उस वक्त कुछ शिवसैनिकों ने स्टेडियम में घुसकर पिच ही खोद दी थी।

 

यह भी पढ़ें- म्यांमार में बनी 'वोट चोरी' वाली PDF? दावों पर कांग्रेस ने दिया जवाब

VHP, RSS और BJP से पूछे सवाल

 

बीजेपी को घेरते हुए संजय राउत ने कहा है, 'बात ऐसी है भाई कि अब तक ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, चल रहा है। अब तक हमारी जो महिलाएं हैं 26, उनका सिंदूर पहलगाम में उजाड़ा गया था, उनकी वेदना, उनका दुख, उनका आक्रोश अभी तक खत्म नहीं हुआ है। वे लोग सदमे में हैं और आप लोग उधर अबूधाबी में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने जा रहे हैं? यह निर्लज्जता है। मैं सीधा बोल रहा हूं कि यह देशद्रोह है। मेरा सवाल सरकार से नहीं, बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल से है। क्या आपकी कोई भूमिका इस बारे में है या नहीं?'

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'सरकार कुछ भी कहेगी कि यह अंतरराष्ट्रीय मामला है। अगर अंतरराष्ट्रीय मामला है तो दुनिया देखेगी। भारत में 26 लोग मारे गए, पाकिस्तान की तरफ से। आपने कहा था कि पाकिस्तान के साथ हम कोई रिश्ता नहीं रखेंगे। आपने कहा था कि पानी और खून एकसाथ नहीं बहेगा तो खून और क्रिकेट एकसाथ कैसा चलेगा? पूरा देश उस दिन खून से लथपथ हुआ था। यह क्या है?'

 

यह भी पढ़ें- तेजस्वी को CM फेस बनाने को तैयार नहीं कांग्रेस, सीटों पर भी फंसा पेच

PM मोदी को सिंदूर भेजेगी शिवसेना (UBT)

 

संजय राउत ने आगे कहा है, 'हमने यह फैसला लिया है कि शिवसेना (UBT) भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध करेंगे, हमारी महिलाएं सड़क पर आएंगी। हम सिंदूर रक्षा अभियान चलाएंगे। मराठी में माझा कुमकुम माझा देश, सिंदूर सन्मान आंदोलन करेंगे। हजारों-लाखों महिलाएं अपने घर से पीएम मोदी को अपना सिंदूर भेज देंगी। आप सिंदूर को याद रखिए कि सिंदूर में बहुत ताकत है। आप सिंदूर को भूल गए, आप सिंदूर पर राजनीति करते हैं। हम यह उनको याद दिलाएंगे।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap