logo

ट्रेंडिंग:

कमजोर पड़ा 'मोंथा' पर असर जारी, कई राज्यों में जबरदस्त बारिश; जानें मौसम का हाल

चक्रवात मोंथा के असर से झारखंड, बिहार, ओडिशा, यूपी, एमपी सहित कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। लखनऊ, कानपुर और बनारस जैसे शहरों में जलभराव की स्थिति बन गई है।

Cyclone Montha

चक्रवात मोंथा, Photo Credit- PTI

बंगाल की खाड़ी में उठा 'मोंथा' तूफान अब कमजोर भले ही हो गया है लेकिन इसका असर अब भी दिखाई दे रहा है। कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। झारखंड, बिहार, ओडिशा, सिक्किम, यूपी और एमपी समेत कई और राज्यों में तूफानी बारिश हो रही है। यूपी के लखनऊ-कानपुर समेत 15 शहरों में बारिश हो रही हैबनारस में बारिश से जलभराव हो गया है

 

मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश से खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई है। खलिहान और मंडियों में खुले में रखी कटी फसल भी भीगने से सड़ गई है। किसानों का करीब 30 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है

 

यह भी पढ़ें- कौन हैं जस्टिस सूर्य कांत जो नियुक्त हुए 53वें चीफ जस्टिस

बिहार-झारखंड में तूफानी बारिश

IMD के मुताबिक 31 अक्टूबर को बिहार और झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है। 31 अक्टूबर को सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

यूपी के कई जिलों में भी बारिश

यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। इससे कई जगहों पर ठंड बढ़ गई है। पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में बादल छाए हैं। काशी और गोरखपुर में बेमौसम बारिश से खेतों में पड़ी धान और आलू की फसल पर खराब होने का खतरा मंडराने लगा है। तेज हवा चलने की वजह से कटने को तैयार फसलें गिर गई हैं।

एमपी-राजस्थान में भी बारिश

एमपी के कई जिलों में बारिश हुई। खासकर भोपाल, इंदौर और उज्जैन में तेज हवा चली है जिससे तापमान में काफी कमी आई है। उज्जैन में तापमान 23 डिग्री तक पहुंच गया। राजस्थान के जयपुर, करौली, अलवर समेत कई जगहों पर तेज बूंदाबांदी हुई जिससे तापमान में यहां भी गिरावट दर्ज की गई है।

 

यह भी पढ़ें- कौन था रोहित आर्या, 17 बच्चों को बंधक क्यों बनाया, कैसे मारा गया?

दिल्ली का वायु-प्रदूषण

देश के कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। जबकि दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल कम होने का नाम नहीं ले रहा। यहां वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर हो गया है। पिछले 24 घंटों में AQI बहुत बढ़ गया है जिसके कारण हवा 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है। पॉल्यूशन को कम करने के सभी प्रयास फेल हो गए, जिससे स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। दिल्ली में स्मॉग की मोटी परत भी देखने को मिल रही है।

दार्जिलिंग में पर्यटकों के लिए चेतावनी

मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए बंगाल के दार्जिलिंग समेत कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इस चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार ने दार्जिलिंग के प्रमुख पर्यटन स्थल संदकफू को बंद कर दिया है। इसे पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कदम उठाया गया है।

Related Topic:#Cyclone Montha

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap