logo

ट्रेंडिंग:

दिवाली से पहले ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, ग्रैप 2 लागू

दिवाली से पहले दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। इस बीच दिवाली के अगले दिन राजधानी की हवा और भी खराब होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Delhi pollution

दिल्ली की हवा खराब। Photo Credit- PTI

दिवाली से एक दिन पहले देश की राजधानी दिल्ली की हवा बदतर हालत में पहुंच गई है। दिल्ली की हवा को देखते हुए GRAP के अंतर्गत स्टेज-2 लागू कर दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण रविवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी के करीब पहुंच गई।

 

GRAP-2, जो ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का दूसरा चरण के तहत दिल्ली और NCR में कोयले और लकड़ी के साथ-साथ डीजल जनरेटर सेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा।

 

यह भी पढ़ें: स्टेशनों पर भारी भीड़, ट्रेनें खचाखच भरीं; 1,702 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

GRAP-2 में पाबंदियां

धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कुछ सड़कों पर रोजाना झाड़ू लगाई जाएगी और पानी का छिड़काव किया जाएगा। इसके अलावा भीड़भाड़ कम करने की कोशिशें की जाएंगी। ये नियम GRAP-1 के तहत उपायों के अलावा लागू होंगे। वहीं, प्रदूषण फलाने वाले उद्योगों का गहन निरीक्षण और सार्वजनिक परिवहन के लिए सीएनजी का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। इसमें लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने जैसे कदम उठाने की भी सलाह दी गई है।

 

 

 

AQI कितना रहा?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 296 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। 301 से 400 के बीच का AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। राजधानी के 38 निगरानी स्टेशनों में से 12 में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

 

आनंद विहार में सबसे ज्यादा AQI 430 रहा, इसके बाद वजीरपुर (364), विवेक विहार (351), द्वारका (335) और आरके पुरम (323) का स्थान रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सिरी फोर्ट, दिलशाद गार्डन और जहांगीरपुरी जैसे अन्य क्षेत्रों में एक्यूआई 318 दर्ज किया गया। पंजाबी बाग में 313, नेहरू नगर में 310, अशोक विहार में 305 और बवाना में 304 रहा।

 

यह भी पढ़ें: रूस से कच्चा तेल खरीदना क्यों जरूरी, मोदी सरकार ने बंद किया तो क्या होगा?

मौसम विभाग ने क्या कहा?

वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान मौसम के औसत से 0.9 डिग्री अधिक 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 71 प्रतिशत थी जो शाम 5:30 बजे बढ़कर 91 प्रतिशत हो गई।

 

मौसम विभाग ने सोमवार सुबह धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

 

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap