logo

ट्रेंडिंग:

स्टेशनों पर भारी भीड़, ट्रेनें खचाखच भरीं; 1,702 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

दीवाली और छठ पर हर कोई घर जाने की फिराक में है। स्टेशन के बाहर और अंदर भारी भीड़ उमड़ रही है। यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरी हैं। रेलवे ने भी भीड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

Patna Junction.

पटना जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़। (Photo Credit: PTI)

दीवाली और छठ पूजा से पहले देशभर के स्टेशनों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों पर अधिक भीड़ देखी जा रही है। इस बीच मध्य रेलवे ने 1702 स्पेशल ट्रेन चला रहा है, ताकि त्योहारी सीजन में लोगों को आसानी से गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। स्टेशन पर अतरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई, ताकि लोगों को टिकट आदि लेने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। 

 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के उधना स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। स्टेशन परिसर से लगभग दो किमी बाहर तक लोगों की कतार देखने को मिली। यूपी के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनें ठसाठस रहीं। झांसी स्टेशन पर यात्रियों की खूब भीड़ रही। धक्का-मुक्की के साथ लोगों को ट्रेन में चढ़ने को मिला। यहां कानपुर, गोरखपुर और लखनऊ जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरी थीं। उधर, रविवार को पटना जक्शन में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कई यात्री खिड़की से ही ट्रेन में घुसने की कोशिश करते दिखे। 

 

यह भी पढ़ें: कुर्ता फाड़ा, फूट-फूटकर रोए; टिकट कटने पर लालू के घर नेता का हंगामा

800 विशेष ट्रेनों से पहुंचे यूपी-बिहार

मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला का कहना है कि मध्य रेलवे आगामी छठ और दिवाली त्योहारों पर 1,702 विशेष ट्रेनों का संचालन की तैयारी कर रहा है, ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। यह ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पुणे, कोल्हापुर और नागपुर से रवाना होंगी। इनमें से 800 से ज्यादा ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों को जाएंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे चला रहा 44 जोड़ी विशेष ट्रेनें

उत्तर पश्चिम रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर करीब 44 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचान किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि त्योहारों के देखते हुए  उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। अभी मुंबई, पुणे, हावड़ा और बिहार के आसपास उच्च मांग वाले स्टेशनों से 44 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अभी लगभग 60 नियमित ट्रेनों में 174 कोच जोड़े गए हैं। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए जयपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की है।

 

 

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर दिल्ली-NCR में भारी ट्रैफिक से त्राहीमाम, लोगों के जाम में छूटे पीने

 

इस बीच रेलवे ने भ्रामक वीडियो शेयर करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया है। प्रशासन का कहना है कि कुछ सोशल मीडिया अकाउंट पुराने वीडियो साझा करने में जुटे हैं। इससे यात्रियों के मन में भ्रम की स्थिति है। अभी तक 20 से अधिक अकाउंट की पहचान की गई है। उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेलवे प्रशासन ने लोगों से बिना पुष्टि वाले फोटो और वीडियो साझा करने से बचने की सलाह दी है। 

Related Topic:#Diwali#bihar news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap