logo

ट्रेंडिंग:

धनतेरस पर दिल्ली-NCR में भारी ट्रैफिक से त्राहीमाम, लोगों के जाम में छूटे पीने

जाम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 18 से 21 अक्टूबर तक चांदनी चौक और आसपास के बाजारों में त्योहारी सीजन समारोहों के संबंध में यातायात सलाह जारी की है।

Delhi ncr traffic jam

दिल्ली में ट्रैफिक जाम। Photo Credit- Social Media

धनतेरस त्योहार के दिन दिल्ली-एनसीआर के लोग बाजारों में खरीददारी करने पहुंचने से पहले ही जाम में फंसे रहे। राजधानी में धनतेरस के दौरान शनिवार को सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला, जिससे लोग घंटों सड़कों पर फंसे रहे। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ट्रैफिक जीम की वीडियो शेयर की हुई है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा भारी ट्रैफिक देखा गया। साउथ दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास भी भारी ट्रैफिक रहा। इस जाम में लोग अपनी गाड़ियां लेकर रेंगते हुए दिखाई दिए। त्योहारी सीजन के दिन इस तरह के जाम ने लोगों के मन में निराशा पैदा की।

 

 

 

यह भी पढ़ें: कभी 20 लाख, कभी 26 लाख, अयोध्या में दीपोत्सव के नाम कितने रिकॉर्ड हैं?

 

वहीं, राव तुला राम रोड पर भी भारी ट्रैफिक जाम रहाएम्स के पास रिंग रोड से आश्रम चौराहे की ओर भी जाम की खबरें हैंधनतेरस के मौके पर आभूषण बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही हैलोगों ने धनतेरस के मौके पर समृद्धि के प्रतीक के रूप में कीमती धातुएं खरीदीं

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 18 से 21 अक्टूबर तक चांदनी चौक और आसपास के बाजारों में त्योहारी सीजन समारोहों के संबंध में यातायात सलाह जारी की है

 

ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि चांदनी चौक और आस-पास के बाजारों में रोजाना दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक-

  • नेताजी सुभाष मार्ग (टी-पॉइंट पर मार्ग परिवर्तन) से होकर बसें/व्यावसायिक वाहन नहीं जा सकते
  • छत्ता रेल, शांति वन चौक, दिल्ली गेट और जीपीओ चौक से मार्ग परिवर्तन
  • छत्ता रेल चौक के आगे ई-रिक्शा/ऑटो/साइकिल रिक्शा नहीं जा सकते

 

पुलिस के निर्देशों का पालन करें

लोगों को पार्किंग के लिए सलाह देते हुए पुलिस ने कहा कि लोग सिर्फ परेड ग्राउंड, एएसआई पार्किंग, दंगल मैदान, ओमेक्स मॉल की पार्किंग करेंइसके अलावा सड़क किनारे पार्किंग ना करेंसाथ ही पुलिस ने फुटपाथ और चौराहों और सार्वजनिक परिवहन को चलने की सलाह दी हैट्रैफिक पुलिस ने कहा कि पुलिस के निर्देशों का पालन करेंधैर्य रखेंसुरक्षित रहें

 

यह भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट के जज से वकील ने कहा- 'हद न पार करें', जारी हुआ अवमानना ​​नोटिस

दिल्ली मेट्रो ने समय में किया बदलाव

वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिवाली के लिए ट्रेनों के समय में बदलाव किए जाने की शनिवार को घोषणा की डीएमआरसी ने बताया कि दिवाली की पूर्व संध्या (रविवार) को पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइन पर मेट्रो सेवाएं सामान्य से एक घंटा पहले, सुबह 7 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से शुरू होंगी

 

डीएमआरसी ने कहा कि दिवाली के दिन 20 अक्टूबर (सोमवार) को आखिरी मेट्रो ट्रेन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होंगी, जो नियमित समय रात 11 बजे से एक घंटा पहले होगी डीएमआरसी के अनुसार, शेष अवधि के दौरान सभी मार्ग पर मेट्रो ट्रेनें सामान्य समय सारणी के अनुसार परिचालित होंगी

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap