logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में 27 साल बाद BJP का बजट आज, बड़े ऐलान होने की उम्मीद

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार को 2025-26 का बजट पेश करेंगी। यह दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी सरकार का पहला बजट होगा।

rekha gupta

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता। (Photo Credit: PTI)

दिल्ली की बीजेपी सरकार 27 साल बाद मंगलवार को अपना पहला बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 2025-26 का बजट पेश करेंगी। इससे पहले सोमवार को विधानसभा में 'खीर सेरेमनी' भी हुई। यह पहली बार था जब दिल्ली विधानसभा में बजट से पहले इस तरह का समारोह हुआ।


बताया जा रहा है कि बीजेपी सरकार के इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर, यमुना की सफाई और चुनावी वादों को पूरा करने के लिए फंड मुहैया कराया जा सकता है।


इस बार का बजट भी काफी बड़ा हो सकता है। पिछले साल आम आदमी पार्टी सरकार ने 77 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 2025-26 का बजट 88 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें-- 7 साल में 14 हजार करोड़ का नुकसान, DTC पर  CAG रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बजट में क्या हो सकता है?

सोमवार को सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली का बजट पेश कर रही है। जिस तरह भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, उसी तरह हम 27 साल बाद लौट रहे हैं।'


पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री ने बताया था कि विकसित दिल्ली का बजट महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं, बेहतर बुनियादी ढांचे, प्रदूषण और जलभराव की समस्याओं पर केंद्रित होगा।


उन्होंने कहा था कि यह बजट 'लोगों का बजट' होगा, जिसमें बुनियादी सेवाओं को मजबूत करने और रोजगार सृजन पर जोर दिया जाएगा। 

 

यह भी पढ़ें- 24 फीसदी बढ़ी सांसदों की सैलरी, पेंशन और भत्ते में भी इजाफा

10 हजार से ज्यादा मिले हैं सुझाव

दावा है कि बजट को लेकर 10 हजार से ज्यादा सुझाव मिले हैं। यह सुझाव ईमेल और वॉट्सऐप के जरिए आए हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया था कि दिल्ली की बीजेपी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित दिल्ली' के सपने को पूरा करे। 

बजट में यह हो सकते हैं बड़े ऐलान

  • दिल्ली में मुफ्त बिजली और पानी की योजना जारी रहेगी। इसके लिए फंड जारी हो सकता है।
  • यमुना की सफाई के साथ-साथ रिवर फ्रंट बनाने का ऐलान भी बजट में किया जा सकता है।
  • स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नए अस्पताल बनाने की घोषणा होने की संभावना है।
  • महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं भी हो सकती हैं।
  • जल बोर्ड को अतिरिक्त बजट, संपत्ति कर में छूट और दिल्ली देहात के लिए घोषणाएं होने की भी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें-- 'सुनते नहीं, चमड़ी मोटी है', दिल्ली में अफसरों से परेशान हुई BJP?

पूर्व सीएम आतिशी ने साधा निशाना

मंगलवार को बजट पेश होने के बाद इस पर चर्चा होगी। 27 मार्च को बिल पर वोटिंग होगी। इस बीच बजट से पहले आर्थिक सर्वे पेश न किए जाने पर पूर्व सीएम और विपक्ष की नेता आतिशी ने सरकार पर निशाना साधा है। 'खीर सेरेमनी' पर तंज कसते हुए आतिशी ने कहा, 'बजट खीर बनाकर नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था के आंकड़ों के आधार पर बनाया जाता है।' वहीं, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि जल्द ही आर्थिक सर्वे भी पेश किया जाएगा, क्योंकि कई विभागों के ऑडिट होना अभी बाकी हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap