केंद्र सरकार ने सांसदों और भूतपूर्व सांसदों की सैलरी, रोजाना भत्ता और पेंशन इत्यादि बढ़ाने का फैसला किया है। संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक सांसदों का मासिक वेतन एक लाख से बढ़कर सवा लाख और दैनिक भत्ता दो हजार से बढ़ाकर ढाई हजार कर दिया गया है।
इसके अलावा सांसदों की पेंशन को बढ़ाकर 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 31 हजार रुपये कर दिया गया है। साथ ही 5 साल से अधिक की सेवा देने पर पहले हर साल के हिसाब से 2 हजार रुपये पेंशन बढ़ती थी जबकि उसे अब बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-- सौरभ के पैसे से साहिल-मुस्कान करते थे IPL सट्टेबाजी? रिपोर्ट में दावा
मिलती हैं कई अन्य सुविधाएं
बता दें कि सांसदों को उनके तनख्वाह के अलावा अन्य भी तमाम तरह के भत्ते दिए जाते हैं। जैसे दैनिक खर्च के अलावा 70 हजार रुपये प्रति माह निर्वाचन क्षेत्र भत्ता दिया जाता है। साथ ही कार्यालय खर्च के लिए 60 हजार रुपये दिए जाते हैं जिनमें टेलीफोन और स्टेशनरी इत्यादि के खर्च शामिल हैं।
इसके अलावा 50 हजार यूनिट मुफ्त बिजली की भी सुविधा होती है। मेडिकल सुविधाओं की बात करें तो सांसदों के साथ साथ उनके परिवार के लोगों के लिए भी मेडिकल की सुविधा होती है।
आने जाने के लिए पूरे साल के लिए 34 निशुल्क घरेलू यात्रा के लिए हवाई टिकट और किराया मुक्त आवास की भी सुविधा होती है। जो लोग आधिकारिक आवास नहीं लेना चाहते हैं उन्हें इसके लिए भत्ता मिलता है।