दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी गाजियाबाद पुलिस के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके दी गई है। मामला गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात का है। पुलिस ने कॉल को गंभीरता से लिया और पंचवटी कॉलोनी पहुंची, जहां से कॉल की गई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने शनिवार को 25 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान श्लोक त्रिपाठी के तौर पर हुई है।
सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) रितेश त्रिपाठी ने कहा, '5 जून 2025 की रात को गाजियाबाद कमिश्नरेट के कोतवाली थाने में एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। उसने दिल्ली के सीएम को जान से मारने की धमकी दी।'
यह भी पढ़ें: एलन मस्क को रूस का ऑफर: आखिर कौन है एडवर्ड स्नोडेन, जिसकी मिसाल दी गई?
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने आगे कहा, 'हमने तुरंत धमकी भरी कॉल की जानकारी दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम के साथ साझा की। पुलिस की एक टीम पंचवटी कॉलोनी पहुंची, जहां से कथित तौर पर कॉल किया गया था। हालांकि शुरुआत में आरोपी को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली। पुलिस टीम को निगरानी में लगाया गया था।'
यह भी पढ़ें: न सदस्य न पर्यवेक्षक, फिर भी न्योता, G7 देशों से भारत को मिलता क्या है
आरोपी ने शराब के नशे में की थी कॉल
पुलिस के मुताबिक आरोपी श्लोक त्रिपाठी अक्सर अपनी पहचान बदलता रहता है। इसके बावजूद दिल्ली पुलिस ने शनिवार को उसे पकड़ने में कामयाब रही। फिलहाल उत्तर-पश्चिम दिल्ली की स्पेशल सेल में उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने शराब के नशे में धमकी भरी कॉल की थी। बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को भी जान से मारने की धमकी कई बार मिल चुकी है। पिछले महीने भी ईमेल के माध्यम से सीएम भजनलाल शर्मा और एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी गई थी।