logo

ट्रेंडिंग:

ग्रीन पटाखों की दिवाली ने दिल्ली को बनाया गैस चेंबर, जहरीली हुई हवा

दीपावली की रौनक के बीच दिल्ली की हवा एक बार फिर सांस लेने लायक नहीं रही। दीपावली के अगले दिन, मंगलवार की सुबह दिल्ली का AQI 300 के पार दर्ज किया गया है।

Representational Picture

प्रतीकात्मक तस्वीर: Photo credit AI

राजधानी दिल्ली में दीपावली की रात लोगों ने जमकर पटाखे जलाए, जिसके बाद शहर की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई। सोमवार रात से ही दिल्ली और एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह गाजियाबाद का AQI 329 दर्ज किया गया, जो सबसे ज्यादा था। वहीं, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेरठ और हापुड़ जैसे शहरों में भी प्रदूषण का स्तर ‘रेड जोन’ में पहुंच गया।

 

दिल्ली में 38 में से 36 मॉनिटरिंग स्टेशन ‘रेड जोन’ में थे। रात 10 बजे राजधानी का कुल AQI 344 था जबकि दिल्ली के द्वारका में AQI लेवल 417, अशोक विहार 404, वजीरपुर 423, आनंद विहार 404, चांदनी चौक 356, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 318, रोहिणी 372, ओखला फेस-2 353, आनंद बिहार 358, आईटीओ 347, लोदी रोड 329 और आईजाआई एयरपोर्ट पर 313 दर्ज किया गया है। AQI ज्यादा बढ़ने की वजह से हवा की स्थिति ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है।

 

यह भी पढ़ेंः 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी RJD, लंबे इंतजार के बाद जारी किए उम्मीदवारों के नाम

सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बावजूद देर तक आतिशबाजी

सुप्रीम कोर्ट ने त्योहार के दिन रात 8 बजे से 10 बजे तक ‘ग्रीन पटाखे’ जलाने की अनुमति दी थी लेकिन लोगों ने देर रात तक आतिशबाजी जारी रखी, जिससे हवा और ज्यादा प्रदूषित हो गई।

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के कुल प्रदूषण में 15.6% हिस्सा गाड़ियों से निकलने वाले धुएं का था, जबकि 23.3% हिस्सा उद्योगों और अन्य स्रोतों से आया था। नतीजा यह हुआ है कि दिल्ली के कई इलाकों में सुबह के समय भी धुआं जैसा छाया हुआ है और आंखों में जलन की शिकायत हो रही है। ऐसी हवा में सांस लेना उन लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है जो प्रदूषण के प्रति संवेदनशील हैं।

 

यह भी पढ़ेंः आजादी के बाद का पहला दशक, कैसे जातीय संघर्ष का केंद्र बना बिहार?

GRAP स्टेज-II लागू

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP के स्टेज-II को लागू कर दिया है। यह फैसला मौसम विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है।

आने वाले दिनों में और बिगड़ सकते हैं हालात

CPCB का अनुमान है कि मंगलवार और बुधवार को हवा की गुणवत्ता और खराब हो सकती है। मंगलवार सुबह 5:30 बजे दिल्ली का औसत AQI 346 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था।

AQI लेवल

0–50: अच्छा

51–100: संतोषजनक

101–200: मध्यम

201–300: खराब

301–400: बहुत खराब

401–500: गंभीर

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap