• DELHI
04 Nov 2025, (अपडेटेड 04 Nov 2025, 9:59 AM IST)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर ने चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह अलीपुर दिल्ली में AUI 419 दर्ज किया गया और ज्यादातर इलाकों में AQI 400 के आसपास बना हुआ है।
दिल्ली में प्रदूषण, Photo Credit: PTI
पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रह रहे लोग जहरीली हवा का शिकार हो रहे हैं। सोमवार को दिल्ली में घनी धुंध की परत जमी रही और हवा की गुणवत्ता बहुत खराब कैटेगरी में रही। 4 नवंबर को हवा की गुणवत्ता पूरे दिन खराब से बहुत गंभीर श्रेणी में रह सकती है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मंगलवार सुबह 7 बजे अलीपुर दिल्ली स्टेशन में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 419 दर्ज किया गया। AQI अगर 400 पार कर जाता है तो इसे गंभीर कैटेगरी में माना जाता है और दिल्ली के कई ज्यादातर इलाकों में AQI 400 के आसपास बना हुआ है। दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने दिल्ली वालों की चिंता बढ़ा दी है।
वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (AQEWS) ने चेतावनी दी है कि आने हवा की रफ्तार और कम हो सकती है और आज स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। AQEWS के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटा से कम हो गई है। हवा की रफ्तार धीमी होने से प्रदूषक कण वातावरण में ठहर जाते हैं और हवा की सफाई नहीं हो पाती। इसके कारण आज यानी मंगलवार को स्थिति और भी खराब हो सकती है। सुबह-सुबह आज AQI 400 पार तक पहुंच गया है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स हवा की क्वालिटी बताता है। इसके अलग-अलग लेवल पर खतरा कम या ज्यादा होता है। अगर AQI 50 से कम है तो इसे अच्छा माना जाता है। वहीं अगर AQI 400 के पार है तो इसे गंभीर माना जाता है।