logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर हुई जहरीली, 400 के पार हुआ AQI, GRAP-4 लागू

दिल्ली-एनसीआर में हवा शुद्ध होने का नाम ही नहीं ले रही है। ग्रैप-3 लागू करने के एक दिन बाद शनिवार को ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है।

news image

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा की क्वालिटी शनिवार शाम को बहुत खराब हो गई। AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 416 तक पहुंच गया, जो 'severe' (गंभीर) कैटेगरी में आता है। इस वजह से GRAP के स्टेज 4 के सख्त नियम तुरंत लागू कर दिए गए हैं। ये फैसला CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने लिया। ये नियम शुक्रवार को लगाए गए स्टेज 3 के नियमों के ठीक एक दिन बाद लगाए गए।

 

शनिवार को पूरे दिन का औसत AQI 354 था, जो 'very poor' कैटेगरी में था। लेकिन शाम 6 बजे तक ये बढ़कर 416 हो गया। GRAP के नियमों के अनुसार-

  • 201-300 = Poor

  • 301-400 = Very Poor

  • 401-450 = Severe

  • 450 से ऊपर = Severe Plus

यह भी पढ़ेंः घना कोहरा, 100 मीटर से कम विजिबिलिटी, सड़क पर संभलकर निकलें

सर्दी भी काफी तेज

दिल्ली में अभी सर्दी भी बहुत तेज है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम था। सुबह घना कोहरा छाया रहा, जो प्रदूषण की वजह से स्मॉग में बदल गया। दिन में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से थोड़ा ज्यादा था।

हवा शांत रहेगी

मौसम विभाग और स्काईमेट के अनुसार आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार कम रहने और मौसम के कारण प्रदूषण फैल नहीं पाएगा। इसलिए AQI 400 से ऊपर रह सकता है। अगले कुछ दिनों (17 से 20 जनवरी) तक तापमान थोड़ा-थोड़ा बढ़ेगा और हल्की बरसात भी हो सकती है। लेकिन 23 से 26 जनवरी के बीच फिर से तेज ठंड पड़ने का अनुमान है।

 

यह भी पढ़ें- 'अमेरिका से बातचीत की जा रही', ईरान तनाव पर भारत ने और क्या कहा?

 

Related Topic:#Delhi News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap