• NEW DELHI 13 Dec 2024, (अपडेटेड 13 Dec 2024, 10:54 AM IST)
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 9 दिसंबर को दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिन्हें पुलिस ने फर्जी कहा था।
दिल्ली के स्कूलों को सुबह-सुबह उड़ाने की धमकी। (तस्वीर-ANI)
दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कम से कम 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। शुक्रवार सुबह-सुबह जब बच्चे घर से स्कूल पहुंच रहे थे, तभी ये धमकी मिली है। मौके पर कई जांच एजेंसियां हैं और एंटी बम स्क्वायड की टीम पहुंची है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुंबई कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस मौके पर है और छानबीन में जुटी हुई है।
दिल्ली फायर बिग्रेड के एक अधिकारी ने कहा है कि पश्चिम विहार इलाके के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल में सुबह 4:21 पर किसी ने धमकी भरा ईमेल भेजा। श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल में सुबह 6:23 बजे धमकी मिली। ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस अमर कॉलोनी स्कूल में सुबह 6:35 बजे धमकी मिली। कुछ अन्य स्कूलों को भी धमकाया गया है।
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी
बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद फायर बिग्रेड, पुलिस, डॉग स्क्वॉड और कई अन्य टीमें मौके पर पहुंची। स्कूल अधिकारियों ने छात्रों के अभिभावकों से कहा है कि उन्हें स्कूल न भेजें। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर बम की तलाशी कर रही है। कई स्कूलों में छानबीन अभी जारी है।
पहले भी स्कूलों को मिल चुकी हैं धमकियां
सोमवार को दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को धमकी वाले ईमेल मिले थे। लोगों ने कहा था कि स्कूल में बम है। लोग दहशत में आ गए थे। छात्रों को आनन-फानन में क्लास रूम से बाहर निकालकर घर भेजा गया था। कई कैंपस में जांच की गई थी। पुलिस ने तलाशी ली तो कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने सोमवार दोपहर तक बताया कि धमकियां फर्जी हैं।
1 मई को भी दिल्ली-NCR के 250 से भी ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने इसे फर्जी कॉल बताया था। फेक बम थ्रेट की घटनाएं हाल के दिनों में बढ़ी हैं।