logo

ट्रेंडिंग:

आतंकी हमले के बाद श्रीनगर से फ्लाइट्स की संख्या बढ़ेगी, खुलेगा NH-44

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों को कश्मीर से निकालने के लिए फ्लाइट की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। साथ ही, NH 44 को भी एक तरफ से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।

Air India

एयर इंडिया, Photo Credit: PTI

गर्मियों में कश्मीर की ठंडी वादियों का आनंद लेने गए टूरिस्ट मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद डरे हुए हैं। इस डर के कारण अब कश्मीर घूमने गए अधिकतर टूरिस्ट जल्द से जल्द सुरक्षित वापस अपने घर लौटना चाहते हैं। कश्मीर से देश के अलग-अलग हिस्सों में जाने के लिए लोग हवाई जहाज के टिकट खरीद रहे हैं। इस बीच बढ़ी हुई मांग और लोगों के डर को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन कंपनियों से अपील की है कि वे फ्लाइट की संख्या बढ़ाएं। साथ ही, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला भी कश्मीर से जा रहे यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयास कर रहे हैं।

 
डीजीसीए ने आतंकी हमले के बाद अचानक श्रीनगर और देश के अन्य शहरों के लिए फ्लाइट्स की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस के लिए अडवाइजरी जारी की है। डीजीसीए ने एयरलाइंस से कहा है कि वे श्रीनगर से देश के अन्य शहरों के लिए फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम करें। इसके अलावा, श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट को रीशेड्यूल करने और कैंसलेशन फीस माफ करने के लिए कहा है।

 

आतंकी हमले से डरे हुए टूरिस्टस को सड़क मार्ग से सुरक्षित पहुंचाने के लिए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने श्रीनगर और जम्मू के बीच बंद पड़े एनएच-44 के एक साइड के फिर से खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही, अधिकारियों को श्रीनगर और जम्मू के बीच ट्रैफिक को संभालने के निर्देश दिए हैं, ताकि टूरिस्ट वाहन आसानी से जा सकें। 

 

यह भी पढ़ें: पहलगाम: 'अब क्या घूमना, जान बचा लें' कश्मीर छोड़कर भाग रहे पर्यटक

 

कैंसलेशन पर पूरी रकम वापसी


डीजीसीए के अनुरोध के बाद, एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक श्रीनगर के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया मुफ्त रीबुकिंग और टिकट कैंसल करवाने पर पूरी तरह से रिफंड की सुविधा भी देगा। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, '30 अप्रैल 2025 तक श्रीनगर से या श्रीनगर के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में यात्रा करने के लिए बुक किए गए टिकटों कैंसल करके अपनी यात्रा को रीसेड्यूल करने की छूट दी जा रही है। यात्री अपनी बुकिंग रद्द करने का विकल्प भी चुन सकते हैं और टिकट की राशि वापस पा सकते हैं।' 

यह भी पढ़ें: 90 के दशक में लौट जाएगा कश्मीर! पहलगाम अटैक बर्बाद कर देगा टूरिज्म?

 

उमर अबदुल्ला ने जारी किए NH-44 खोलने के आदेश

 

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने सड़क मार्ग से जा रहे यात्रियों की सुविधा के लिए बंद पड़े NH-44 को एक तरफ से खोलने का आदेश दिए हैं। उमर ने ट्वीट कर कहा, 'डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था करने के लिए काम कर रहे हैं, श्रीनगर और जम्मू के बीच एनएच-44 को एक ही दिशा में ट्रैफिक के लिए फिर से खोल दिया गया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वह श्रीनगर और जम्मू के बीच यातायात को आसान बनाए और टूरिस्ट वाहनों को जाने की अनुमति दे।' 

 

उमर अबदुल्ला ने टूरिस्टस के कश्मीर से पलायन करने को दुखद बताया। उन्होंने कहा, 'कल पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी से हमारे मेहमानों का पलायन देखना दुखद है लेकिन हम यह भी अच्छी तरह समझते हैं कि लोग क्यों जाना चाहते हैं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap