logo

ट्रेंडिंग:

एयर इंडिया के विमान में बैगेज कंटेनर फंसा कैसे? DGCA ने बताया

दिल्ली एयर पोर्ट पर यह हादसा तब हुआ, जब विमान, पार्किंग के लिए ले जाया जा रहा था। घना कोहरा था, जिसकी वजह से यह भिडंत हुई।

AIR India

एयर इंडिया। Photo Credit: AIR India

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एयरबस A350 विमान के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है। यह विमान दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रहा था। ईरान ने अचानक अपना एयरस्पेस बंद कर दिया, जिससे प्लेन को टेकऑफ के थोड़ी देर बाद ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा। प्लेन सुबह सुरक्षित लैंड हुआ लेकिन एक हादसा हो गया। 

लैंडिंग के बाद जब प्लेन टैक्सीवे पर अपनी पार्किंग की तरफ जा रहा था, तब घने कोहरे के बीच एक कार्गो कंटेनर, इंजन में फंस गया। इसकी वजह से इंजन को काफी नुकसान पहुंचा। यह हादसा सुबह करीब 5:25 बजे हुआ। यह कंटेनर किसी गलती से विमान के ट्रैक पर ही छूट गया था।

यह भी पढ़ें: ईरान में बिगड़ रहे हैं हालात, इंडियन एयर लाइंस ने जारी की एडवाइजरी

DGCA ने क्या बता दिया?

DGCA ने बताया है कि एक कार्गो कंटेनर छूट गया था। यह विमान की पार्किंग के रास्ते में ही पड़ा था। फिर एयर इंडिया के प्लेन के दाएं इंजन ने उस कंटेनर को खींच लिया। यह ठीक वैसे ही हुआ, जैसे वैक्यूम क्लीनर कोई चीज खींच लेता है। DGCA ने इसकी जांच शुरू कर दी है। 

 

 

प्लेन को जांच और रिपेयर के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। एयर इंडिया ने कहा है कि इससे A350 वाले कुछ रूट्स पर उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान या रिफंड की व्यवस्था की जा रही है। सभी पैसेंजर्स और क्रू सुरक्षित हैं, किसी को चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें: आपके 100 रुपये ईरान में 12 लाख हैं... खामेनेई के मुल्क की करंसी कितनी गिर गई?

 

क्यों डरे हैं पायलट?

पूर्व पायलट कैप्टन (रिटायर्ड) एहसान खालिद ने कहा है कि इस तरह की लापरवाही खतरनाक है। उन्होंने कहा, 'जब प्लेन दिल्ली में लैंड हुआ और धीरे-धीरे अपनी पार्किंग जगह की तरफ जा रहा था, उस समय बहुत घना कोहरा छाया हुआ था। कुछ नजर नहीं आ रहा था। इसी दौरान प्लेन के दाएं इंजन में एक बैगेज कंटेनर फंस गया।'

कैप्टन (रिटायर्ड) एहसान खालिद ने बताया, 'यह कंटेनर किसी गलती से विमान के रास्ते पर छूट गया था। कोहरे की वजह से ग्राउंड स्टाफ को यह कंटेनर दिख नहीं पाया। प्लेन के इंजन की तरफ यह खिंचा चला आया। इंजन को नुकसान पहुंचा है। ऐसी दुर्घनाओं से बचा जा सकता था। देश में हवाई यात्राएं तेजी से बढ़ रहीं हैं। इसलिए अब ऐसी गलतियों को रोकने के लिए सुरक्षित योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap