logo

ट्रेंडिंग:

मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार

मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानिए क्या है पूरा मामला।

Image of Sanoj Mishra

डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ मोनालिसा।(Photo Credit: Social Media)

महाकुंभ 2025 के दौरान माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा खूब वायरल हुई थी, जिसके बाद उसे कई गाने और फिल्मों के प्रोजेक्ट मिले थे। इसी बीच मोनालिसा को फिल्मों में काम देने का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने 30 मार्च को रेप के गंभीर आरोप के मामले में गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। सनोज पर दुष्कर्म, मारपीट, गर्भपात कराने और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

क्या है पूरा मामला?

छोटे शहर से आई एक 28 साल की अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि सनोज मिश्रा ने चार साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया और बार-बार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान मिश्रा ने तीन बार जबरन गर्भपात भी करवाया।

 

यह भी पढ़ें: AAP सरकार ने लगवाए थे 2.63 लाख कैमरे, अब BJP सरकार कराएगी ऑडिट

 

पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से 2020 में सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. इसके बाद डायरेक्टर ने जून 2021 दो बार आत्महत्या की धमकी देकर झांसी रेलवे स्टेशन पर बुलाया और उसके बाद रिसोर्ट ले जाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान सनोज ने कई आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी बना ली और बात न फैलाने की धमकी दी। इसके बाद कई बार शादी का झांसा देकर उसने अलग-अलग जगहों पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

शिकायत और जांच प्रक्रिया

6 मार्च 2024 को पीड़िता ने दिल्ली के नबी करीम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। केस में दुष्कर्म, हमले, गर्भपात कराने और धमकी देने से जुड़े कानूनी धाराएं लगाई गईं। इसके साथ पीड़िता ने धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाया और पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए मुजफ्फरनगर से सबूत इकट्ठा किए, ताकि जबरन गर्भपात के आरोपों की पुष्टि हो सके।

 

यह भी पढ़ें: ड्राइविंग के लिए 5वां सबसे खतरनाक देश है भारत, अमेरिका तीसरे नंबर पर

गिरफ्तारी की वजह और जमानत याचिका खारिज

पीड़िता ने दावा किया कि 18 फरवरी 2025 को सनोज मिश्रा उसे दिल्ली के नबी करीम स्थित होटल शिवा में लेकर आया था। वहां उसने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसे होटल में अकेला छोड़कर भाग गया। इस घटना से आहत पीड़िता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जांच के बाद मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए निगरानी रखी गई और खुफिया जानकारी का इस्तेमाल किया गया। सनोज मिश्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार उसे कर लिया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap