बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल दो आरोपी बुधवार को गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के अनुसार, दोनों आरोपी रविंद्र उर्फ कुल्लू और अरुण, गोल्डी बरार व रोहित गोडारा गिरोह से जुड़े थे।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, 'मुठभेड़ में घायल हुए दोनों आरोपी (रविंद्र और अरुण) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।' यह मुठभेड़ गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में हुई, जहां यूपी एसटीएफ की नोएडा इकाई और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों को रोका था। इस दौरान हुई गोलीबारी में दोनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि मौके से एक ग्लॉक और एक जिगाना पिस्तौल के साथ-साथ बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए।
यह भी पढ़ेंः अब EVM में होगी प्रत्याशी की रंगीन फोटो, बिहार से नया बदलाव
हुई थी गोलीबारी
12 सितंबर की सुबह करीब 3:30 बजे, दो लोग मोटरबाइक पर सवार होकर दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलीबारी की। दिशा के पिता, जगदीश सिंह पाटनी, जो एक रिटायर्ड डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस हैं, ने बताया कि हमलावरों ने 10 से 15 राउंड गोलियां चलाईं।
जगदीश पाटनी ने कहा, 'सुबह करीब 3 बजे मैं कुत्तों के भौंकने की आवाज से जगा। मैंने देखा कि हमलावर हमारे घर पर गोलियां चला रहे थे। उनकी पिस्तौल विदेशी थी, जिसमें एक बार ट्रिगर दबाने पर 10-15 गोलियां तेजी से चलीं। हम बहुत डर गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।'
गोल्डी बरार गिरोह ने ली थी जिम्मेदारी
गोलीबारी के बाद, सोशल मीडिया पर गोल्डी बरार के सहयोगियों से जुड़ा एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें इस हमले की जिम्मेदारी ली गई थी। पोस्ट में दावा किया गया कि यह गोलीबारी आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणियों के जवाब में की गई थी। पोस्ट में चेतावनी दी गई थी कि यह 'बस एक ट्रेलर' है और आगे और हिंसा होगी। हालांकि, 13 सितंबर की सुबह यह पोस्ट हटा दी गई और शाम तक वह सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट हो गया।
सीएम ने की थी बात
घटना के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी से फोन पर बात की और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए त्वरित कदम उठाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और जांच के दौरान यह मुठभेड़ हुई।
यह भी पढ़ें: 'आतंकी ने रो-रोकर बताया अपना हाल', ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले PM?
यह घटना न केवल दिशा पाटनी के परिवार के लिए बल्कि पूरे बरेली के लिए एक बड़ा झटका थी। पुलिस ने अब इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस हमले के पीछे और कौन-कौन शामिल हो सकता है।