logo

ट्रेंडिंग:

अब EVM में होगी प्रत्याशी की रंगीन फोटो, बिहार से नया बदलाव

बिहार विधानसभा चुनाव में ईवीएम बदली-बदली दिखेगी। इसमें अब प्रत्याशी के नाम, चुनाव चिह्न के अलावा फोटो भी दिखेगी। वह भी रंगीन। बिल्कुल साफ।

EVM News.

ईवीएम। ( Photo Credit: PTI)

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। ईवीएम मतपत्रों में पहली बार प्रत्याशियों की रंगीन फोटो का इस्तेमाल होगा। फोटो के तीन चौथाई हिस्से में चेहरा होगा, ताकि सभी मतदाता उसे अच्छी तरह से पहचान सके। आयोग ने अब सभी चुनाव में उन्नत ईवीएम मतपत्रों के इस्तेमाल का फैसला किया है। इसकी शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव से होगी।

 

चुनाव आयोग अब ईवीएम मतपत्रों में एक ही फॉन्ट का इस्तेमाल करेगा। सभी का साइज भी एक जैसा होगा। इससे न केवल एकरूपता आएगी, बल्कि मतदाता भ्रमित भी नहीं होंगे। ईवीएम मतपत्रों में प्रत्याशी के रंगीन फोटो के साथ-साथ सीरियल नंबर भी बड़े और बोल्ड फॉन्ट में होंगे। आयोग का मानना है कि इन निर्देशों के लागू होने से वोटर्स के लिए मतपत्रों को पढ़ना आसान हो जाएगा। निर्वाचन आयोग ने चुनाव संचालन नियम- 1961 के नियम 49बी के तहत दिशानिर्देशों में संशोधन किया है।

 

यह भी पढ़ें: 'आतंकी ने रो-रोकर बताया अपना हाल', ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले PM?

बोल्ड फॉन्ट का भी होगा इस्तेमाल

ईवीएम मतपत्रों में चुनाव चिह्न, प्रत्याशी का नाम और चेहरा छपा होगा। चुनाव आयोग ने बताया कि प्रत्याशियों के क्रमांक भारतीय अंकों के अंतरराष्ट्रीय रूप में छपे होंगे। फॉन्ट का आकार 30 और बोल्ड होगा, ताकि अच्छे से दिख सके। उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन छपी होंगी। फोटो के तीन चौथाई हिस्से पर प्रत्याशी का चेहरा होगा, ताकि वह साफ-साफ दिखाई पड़े।

 

 

यह भी पढ़ें: सिर्फ 250 रुपये देकर सपा चला रही थी ऑफिस, 2 हफ्ते में करना होगा खाली

 

 

चुनाव आयोग के मुताबिक ईवीएम मतपत्रों में प्रत्याशियों के नाम एक ही फॉन्ट में होंगे। ऐसे फॉन्ट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिन्हें आसानी से पढ़ा जा सके। उनका आकार भी बड़ा होगा। मतपत्रों को 70 जीएसएम कागज पर प्रिंट किया जाएगा। गुलाबी रंग वाले आरजीबी मान के कागज का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि चुनाव आयोग लगतार चुनाव प्रक्रिया को बेहतर और सुव्यवस्थित बनाने में जुटा है। पिछले छह महीने में आयोग ने कुल 28 पहल की है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap