प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के धार पहुंचे। यहां देश के पहले 'पीएम मित्र पार्क' का शिलान्यास किया। इसके अलावा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का शुभारंभ भी किया। मध्य प्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला में देश का पहला 'पीएम मित्र पार्क' बन रहा है। यहां कपड़ों से जुड़ा हर काम होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के दिन आज एक बड़ी औद्योगिक शुरुआत होने जा रही है। देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां हुआ है। इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा। इस टेक्सटाइल पार्क से हमारे युवकों और युवतियों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।
यह भी पढ़ें: '1 करोड़ इन्वेस्टमेंट है...', DUSU चुनाव में सिर्फ पैसा ही चलता है?
आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया
अपने भाषण में पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं। ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है।
बता दें कि मंगलवार को एक वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर इलियास कश्मीरी स्वीकार किया कि भारत के हमले में बहावलपुर स्थित आतंकी ठिकाने में मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब में हुए मिशन मुस्तफा का है। वीडियो में आतंकी भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी कोर्ट के अंदर वकीलों ने पुलिस को पीटा, दरोगा ट्रॉमा सेंटर रेफर
सरदार पटेल और हैदराबाद का जिक्र
पीएम मोदी ने धार को पराक्रम की धरती बताया। उन्होंने राजा भोज और महर्षि दधीचि का जिक्र किया। पीएम ने हैदराबाद विलय का भी जिक्र किया और कहा कि आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था। भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेकों अत्याचारों से मुक्त कराकर, उनके अधिकारों की रक्षा कर भारत के गौरव को पुन: स्थापित किया था। देश की इतनी बड़ी उपलब्धि और सेना के इतने बड़े शौर्य को कई दशक बीत गए, कोई याद करने वाला नहीं था, लेकिन आपने मुझे मौका दिया, हमारी सरकार ने 17 सितंबर की हैदराबाद की घटना को अमर कर दिया। हमने भारत के एकता के प्रतीक इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के रूप में मनाने की शुरुआत की है।