दित्वाह तूफान से अब तक 46 की मौत, भारत की तरफ बढ़ रहा, अलर्ट जारी
दित्वा तूफान दक्षिण भारत के तटीय क्षेत्र में पहुंचकर काफी भयंकर रूप ले सकता है। इस चक्रवात को लेकर भारत में अलर्ट जारी किया गया है।

दित्वा की वजह से उठती लहर । Photo Credit: PTI
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक श्रीलंका के पास बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण जो चक्रवाती तूफान दित्वाह बना था वह अब उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है।
श्रीलंका में इस तूफान की वजह से अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 लोग मिसिंग हैं। इस दौरान रेल सेवाएं और स्कूल बंद रहे क्योंकि भारी बारिश के कारण सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त रहा। इस तूफान की वजह से पूरा देश रुक सा गया।
मौसम विभाग के मुताबिक जैसे ही यह तूफान तमिलनाडु के तट पर पहुंचेगा तब तक इसके कोर यानी कि मध्य भाग में हवाओं की गति काफी 60-80 kmph तक पहुंचने की संभावना है। संभावना जताई जा रही है कि हवा के झोंके 90 kmph तक भी पहुंच सकते हैं, जो कि काफी तबाही ला सकता है।
यह भी पढ़ें-- 44 की मौत, 279 लापता; हॉन्गकॉन्ग की 7 इमारतों में कैसे लग गई आग?
वहीं तूफान के बाहरी क्षेत्र में 35-45 kmph की रफ़्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है, जो 55 kmph तक पहुंच सकती हैं। केरल, लक्षद्वीप और मालदीव के पास अरब सागर के कुछ हिस्सों में भी ऐसी ही हवाएं चलने की संभावना है। अधिकारियों ने मछुआरों को अगले पांच दिनों तक बंगाल की खाड़ी के बड़े हिस्सों से बचने और कम से कम अगले पांच दिनों तक किनारे पर रहने की सलाह दी है।
रेड अलर्ट जारी
तमिलनाडु ने तंजावुर, तिरुवरूर, नागपट्टिनम और मयिलादुथुराई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे अगले 24 घंटों में 20 cm से ज़्यादा बारिश होने की संभावना है। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, रानीपेट और चेंगलपट्टू समेत आस-पास के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य की डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी से मिलकर तैयारियों का अंदाज़ा लगाया और खास उपायों का रिव्यू किया। 29 और 30 नवंबर की चेतावनी के बाद, स्टालिन ने सभी डिपार्टमेंट को राहत काम में तालमेल बिठाने का निर्देश दिया है।
यमन ने सुझाया नाम
तूफ़ान का नाम दित्वाह यमन ने सुझाया था, जो शायद सोकोट्रा आइलैंड पर दित्वाह लैगून का संदर्भ है। गुरुवार की ब्रीफिंग से पहले 24 घंटों में, तमिलनाडु में थोड़ी बारिश हुई, जिसमें थंगाचिमदम में 3 cm बारिश हुई, जबकि पुडुचेरी और कराईकल ज़्यादातर सूखे रहे।
कुल मिलाकर, नॉर्थ-ईस्ट मॉनसून ने अब तक लगभग 35 cm बारिश की है, जो सीज़नल एवरेज से थोड़ी ज़्यादा है, हालांकि चेन्नई नॉर्मल से 31 परसेंट कम रहा। लैंडफॉल का साफ़ अनुमान इस बात पर निर्भर करेगा कि सिस्टम का ट्रैक कैसे बनता है।
दक्षिण के राज्यों के लिए मुश्किल
आंध्र प्रदेश में, स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे श्रीलंका के तट पर बना डिप्रेशन मज़बूत होकर उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। दक्षिणी तटीय आंध्र और रायलसीमा में भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलने की उम्मीद है, और यह सिस्टम 29 नवंबर की शाम और 30 नवंबर की सुबह के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी-दक्षिण आंध्र इलाके तक पहुंच सकता है।
चित्तूर, तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, YSR कडप्पा, अन्नामय्या और श्री सत्य साईं ज़िलों में दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
बाहर न निकलने की सलाह
मौसम विभाग ने भी मिल रहे साइक्लोन के असर के चलते 28 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच पुडुचेरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से कहा है कि जब तक उनके पास बाहर निकलने के अलावा कोई चारा न हो, वे घर के अंदर ही रहें, और पेड़ों, लैंप पोस्ट या पुरानी इमारतों के नीचे पनाह न लेने की चेतावनी दी है। पेरेंट्स को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान बच्चों को खुली जगहों से दूर रखें।
अधिकारियों ने कहा कि अगर किसी को मदद या गाइडेंस की ज़रूरत है, तो वह 1077, 1070 या 112 पर इमरजेंसी सर्विस से संपर्क कर सकता है, या डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी से उसकी WhatsApp हेल्पलाइन 9488981070 पर संपर्क कर सकता है।
श्रीलंका में स्थिति खराब
इस बीच, श्रीलंका सबसे खराब मौसम से जूझ रहा है। तीन दिनों से लगातार बारिश से बाढ़ और लैंडस्लाइड हो गए हैं, जिससे 46 लोगों की मौत हो गई है। सभी स्कूल और इंस्टीट्यूशन बंद कर दिए गए हैं, सात ज़िलों में रेड अलर्ट है, और एयर फ़ोर्स को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया है।
ट्रेन सर्विस कम कर दी गई हैं, जबकि श्रीलंका जाने वाली फ़्लाइट्स को तिरुवनंतपुरम या कोचीन डायवर्ट किया जा सकता है क्योंकि हालात अभी भी खराब हैं। अधिकारियों ने कहा कि देश में आई भयंकर बाढ़ उसी गहरे डिप्रेशन से जुड़ी है जो आखिरकार बंगाल की खाड़ी के ऊपर साइक्लोन दितवाह में बदल गया।
मछली पकड़ने पर रोक
शुक्रवार को साइक्लोन दित्वाह के लिए IMD के मौसम बुलेटिन ने सुझाव दिया है कि मछली पकड़ने का काम पूरी तरह से रोक देना चाहिए और किनारे पर झोपड़ियों में रहने वालों को सुरक्षित जगहों पर ले जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें-- चीन के कर्ज में कैसे फंसा अमेरिका? हर कोने में फैली शी जिनपिंग की कंपनियां
प्रभावित इलाकों में लोगों को बिजली गिरने के खतरे के कारण घर के अंदर रहने और पेड़ों के नीचे पनाह लेने से बचने की सलाह दी गई थी। इसके अलावा, साइक्लोन की चेतावनी के दौरान सरफेस ट्रांसपोर्ट और हेलीकॉप्टर सेवाओं को भी सख्ती से रेगुलेट करने की सलाह दी गई थी।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap


