'बिहारियों की मेहनत से बना दुबई', मुजफ्फरपुर में और क्या बोले राहुल गांधी?
बिहार के मुजफ्फपुर में एक चुनावी सभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जीएसटी और नोटबंदी से सरकार ने देश के छोटे उद्योगों को खत्म कर दिया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी। (Photo Credit: PTI)
बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा में महागठबंधन की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में बिहार की नीतीश और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सामाजिक न्याय के खिलाफ है। नीतीश सरकार ने पिछले 20 साल से बिहार में कुछ नहीं किया है। बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति खराब है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रैली में पहुंची भीड़ से सरकार बदलने की अपील की।
राहुल गांधी ने कहा, 'हिंदुस्तान के जिस भी जिले में जाता हूं, वहां बिहार के लोग मुझे मिलते हैं। आप ने दिल्ली बनाई। अपने बेंगलुरु की सड़कें बनाई। गुजरात में आप ने काम किया और अपना खून पसीना दिया। मुंबई को आप ने अपनी मदद दी। दुबई आपकी मेहनत से बना है। अगर आप अलग-अलग प्रदेशों की मदद कर सकते हैं और शहरों को बना सकते हैं तो बिहार में आप यह काम क्यों नहीं कर पा रहे हो?'
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 1980: कैसे सिर्फ तीन साल में थम गई जनता पार्टी की आंधी?
20 साल में नीतीश ने क्या किया: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'कुछ दिन पहले हमने बिहार के युवाओं से 2-3 घंटे बात की। सभी ने मुझसे कहा कि हमें बिहार में कुछ नहीं मिल सकता। बिहार में रोजगार नहीं मिल सकता। बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है।' आगे राहुल गांधी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला और कहा, '20 साल से नीतीश जी सरकार चला रहे हैं। अपने आपको अति पिछड़ा कहते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि पिछले 20 साल से इन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया? क्या आप ऐसा प्रदेश चाहते हो, जहां पर आपको कुछ न मिले। अडानी जी को 1-2 रुपये में जमीन दे दी जाए और आपको रोजगार न मिले। ऐसा बिहार हमें नहीं चाहिए।'
'बिहार को सबसे आगे ले जाना चाहते हैं'
उन्होंने आगे कहा, 'हमें वो बिहार चाहिए, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो। बिहारियों को भविष्य दिखाई पड़े। जैसे आप दूसरे प्रदेश जाते हो, वैसे ही दूसरे प्रदेश के लोग बिहार आकर काम करें। हम ऐसा प्रदेश चाहते हैं। महागठबंधन के सभी नेता एक साथ खड़े हैं, क्योंकि हम बिहार को एक बार फिर सबसे आगे ले जाना चाहते हैं।'
'किसी से कम नहीं बिहार के लोग'
बिहार में अपनी पदयात्रा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'वोट चोरी के खिलाफ हमने यहां 20 दिन की यात्रा की। बिहार के शहरों और गांव-गांव में घूमे। बिहार के लोग किसी से कम नहीं हैं। न राजनीति में और न ही मेहनत में। यह प्रदेश सबसे आगे जा सकता है। बिहार को सबसे आगे जाना पड़ेगा।'
बीजेपी के हाथ में रिमोट कंट्रोल: राहुल
राहुल गांधी ने दावा किया, 'नीतीश कुमार के चेहरे का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है। यह मत सोचिये की अति पिछड़ों की आवाज उधर सुनाई देती है। बीजेपी के हाथ में रिमोट कंट्रोल है। तीन-चार लोग कंट्रोल करते हैं। उन्हें सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है।'
जाति जनगणना का किया जिक्र
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने जाति जनगणना का भी जिक्र किया और कहा- मैंने प्रधानमंत्री के सामने लोकसभा में कहा कि आप जाति जनगणना करवाइए, वे एक शब्द नहीं बोले। आप शिक्षा, स्वास्थ्य, ब्यूरोक्रेसी, जजों की सूची देख लीजिए... बीजेपी और नरेंद्र मोदी सामाजिक न्याय के खिलाफ हैं। मैंने कहा कि जाति जनगणना होने वाली है। आपको अच्छा लगे या नहीं। सबको पता लगेगा कि किसकी कितनी आबादी है?
राहुल बोले- बिहार में पेपर लीक होता है
राहुल गांधी ने आगे कहा कि यहां पर छात्र लाखों रुपये लगाकर मेहनत करते हैं। बिहार में बिना पैसे शिक्षा नहीं मिल सकती, लेकिन जितनी भी पढ़ाई वो कर लें। अंत में पेपर लीक होता है। चुने हुए लोगों को परीक्षा से एक दिन पहले पेपर मिल जाता है। किसी भी राज्य में पूछ लीजिए, वह कहेंगे कि बिहार में पेपर लीक होता है। बिहार में सही शिक्षा और अस्पताल सही नहीं है।
'फोन पर मेड इन बिहार लिखा हो'
राहुल गांधी ने कहा, 'आपके फोन के पीछे मेड इन चाइना लिखा है। नरेंद्र मोदी ने हिस्दुस्तान के छोटे उद्योग को नोटबंदी और जीएसटी से खत्म कर दिया है। हमारा कहना है कि मेड इन चाइना नहीं फोन के पीछे मेड इन बिहार होना चाहिए। फैक्ट्रियों में बिहार के लोगों को रोजगार मिले। हम ऐसा बिहार चाहते हैं।'
यह भी पढ़ें: तारीफ करते-करते पीएम मोदी को 'किलर' क्यों बता गए डोनाल्ड ट्रंप?
अब सरकार को बदलने का समय आ गया: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, '20 साल की खटारा सरकार को अब बदलने का समय आ गया है। स्थिर पानी भी अगर एक जगह टिक जाए कुछ दिनों तक तो सड़ने लगता है। वही स्थिति इस सरकार की हो गई। किसान भाई भी जानते हैं कि अगर एक ही बीज 20 वर्षों तक रोपिएगा तो खेत बंजर हो जाता है। अब समय आ गया नया ब्रांड का नया बीज रोपने का, ताकि फसल भी अच्छी हो और आने वाली नस्ल का भविष्य भी।'
तेजस्वी का दावा- बिहार में सिर्फ घूसखोरी बढ़ी
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि 20 साल से नीतीश कुमार सीएम और 11 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है। सकरा को कोई कारखाना, अस्पताल, विश्वविद्यालय और रोजगार कुछ नहीं मिला। केवल घूसखोरी बढ़ी है। राशन में रिश्वतखोरी हो रही है। सिर्फ क्राइम बढ़ा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी गरीबी, बेरोजगारी और मंहगाई को खत्म करना चाहता है। बिहार से पलायन को रोकना चाहता है। अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त नंबर वन बिहार बनाना चाहता है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap

