logo

ट्रेंडिंग:

DUSU चुनाव के लिए ABVP, NSUI ने उतारे उम्मीदवार, एकसाथ लड़ेगा लेफ्ट

DUSU चुनाव के लिए ABVP और NSUI ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। आइसा और SFI ने इस बार गठबंधन में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 

aryan mann and joslyn Nandita Choudhary

जोसलिन नंदिता चौधरी (NSUI) और आर्यन मान (ABVP), Photo Credit: Social Media

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) के चुनाव इस बार 18 सितंबर को होने हैं। चुनाव से एक हफ्ते पहले सभी प्रमुख दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NUSI) के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग असोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) भी चुनाव में उतर रही है। इन तीन के अलावा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) गठबंधन ने संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

 

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आइसा और SFI ने इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की छात्रा अंजलि को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। बिहार निवासी अंजलि, महिला सुरक्षा और छात्रावास संबंधी मुद्दों सहित विभिन्न आंदोलनों में सक्रिय रही हैं। इस गठबंधन ने बताया कि जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज से बौद्ध स्टडीज में एमए कर रहे छात्र सोहन कुमार उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। बयान में कहा गया कि वह छात्र सुविधाओं और मेट्रो रियायतों से जुड़े मुद्दे लगातार उठाते रहे हैं। हिंदू कॉलेज में समाजशास्त्र की तृतीय वर्ष की छात्रा और डूसू चुनाव लड़ने वाली पूर्वोत्तर की पहली आदिवासी महिला उम्मीदवार अभिनंदना सचिव पद के लिए मैदान में होंगी।

 

यह भी पढ़ें- बाप-बेटे के बीच बढ़ी दरार, रामदोस ने PMK से बेटे को निकाला

 

 

वर्तमान में दिल्ली में पढ़ाई कर रहे बिहार के मुंगेर निवासी अभिषेक कुमार संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। AISA-SFI गठबंधन ने कहा कि उनका यह पैनल दिल्ली विश्वविद्यालय की राजनीति में धन और बाहुबल के खिलाफ एक अलग आवाज है। एसएफआई, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से और आइसा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन से संबद्ध है।

 

यह भी पढ़ें- एक तरफ संजय सिंह, एक तरफ अब्दुल्ला, भड़क उठी AAP

ABVP और NSUI ने भी उतारे कैंडिडेट

 

ABVP ने DUSU अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद के लिए गोविंद तंवर, सेक्रेटरी पद के लिए कुणाल चौधरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए दीपिका झा को उतारा है। आर्यन मान का बैलट नंबर 3, गोविंद तंवर का 1, कुणाल चौधरी का 3 और दीपिका झा का 4 है।

 

 

NSUI ने अध्यक्ष पद के लिए जोसलिन नंदिता चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल झांसला, सेक्रेटरी पद के लिए कबीर को और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए लवकुश भढाना को उम्मीदवार बनाया है। जोसलिन का बैलट नंबर 5, राहुल झांसला का 2, कबीर का 2 और लवकुश भडाना का बैलट नंबर 5 है। बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए DUSU के चुनाव 18 सितंबर को होंगे और मतगणना 19 सितंबर को की जाएगी।

Related Topic:#Delhi University

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap