logo

ट्रेंडिंग:

'कोई E20, कोई T20 से कमा रहा', कांग्रेस बोली- PM के पास भतीजों की फौज

कांग्रेस ने बीजेपी के ऊपर एथेनॉल ब्लेंडिंग को लेकर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इसके जरिए नितिन गडकरी को बेटों की कंपनी को खूब कमाई हुई।

Representational Image । Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस करके ईथेनॉल ब्लेंडिंग के मुद्दे को उठाया और बीजेपी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पास भतीजों की एक फौज है जिनको ई-20 और टी-20 के जरिए लाभ पहुंचाया जा रहा है।

 

पवन खेड़ा ने कहा कि वोट चोरी के जरिए लोगों की जेब काटी जा रही है। उन्होंने नाम लेकर कहा कि मोदी जी के पास भतीजों की एक फौज है जैसे अमित शाह जी का बेटा, नितिन गडकरी जी का बेटा, डोभाल जी का बेटा। इनमें से कुछ लोग टी-20 के जरिए पैसा कमा रहे जो क्रिकेट में चले गए जबकि कुछ लोग ई-20 के जरिए पैसा कमा रहे जो एथेनॉल में चले गए। तो ये ई-20 और टी-20 के बीच में चोरी की कुर्सी पर बैठे प्रधानमंत्री और उनके भतीजों की फौज आपके और हमारे मेहनत से कमाए हुए पैसों के साथ खेल कर रही है।

 

यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु में बनेंगे रोल्स रॉयस के इंजन, स्टालिन ने लंदन में की डील

हितों का टकराव

खेड़ा ने नितिन गडकरी के दोनों बेटों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'गडकरी के एक बेटे निखिल गडकरी और सारंग गडकरी की दो कंपनियां हैं जो दोनों एथेनॉल का ही बिजनेस करती हैं। उनकी कंपनी सियान इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत जनवरी 2025 में 37 रुपये 45 पैसे थी जो कि अब 638 रुपये हो गई है, जो कि 2184 परसेंट की बढ़त है।'

 

इसके बाद उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल के इतिहास में कोई स्कीम ऐसी नहीं है कि जो समय से पहले पूरी कर ली गई हो लेकिन इस स्कीम को पूरा कर लिया गया है।

 

पीएम मोदी से सवाल

उन्होंने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि मोदी जी ने 2021 में कहा था कि जब 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण की सीमा प्राप्त कर लेंगे तो किसान कितना पैसा कमाएंगे? तो फिर एथेनॉल मिश्रण से कितना फायदा हुआ? उन्होंने कहा, 'वाहनों के माइलेज के आंकड़े सबके सामने रखिए, इंजन डैमेज के आंकड़े सबके सामने रखिए। साथ ही अगर एथेनॉल का उद्देश्य पेट्रोल को 55 रुपये और डीजल को 50 रुपये की कीमत पर लाना था तो आम आदमी को दुगुनी कीमत क्यों देनी पड़ रही है, यह भी बताइए।'

 

तीसरी बात उन्होंने पूछी कि यदि एथेनॉल के मिश्रण को बढ़ावा देना सार्वजनिक नीति है तो यह लाभ गडकरी के बेटों को क्यों मिला आम लोगों को क्यों नहीं मिला?

जीरो टॉलरेंस की नीति

उन्होंने कहा कि मोदी जी करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो 130वां संविधान संशोधन लाने से पहले क्या वह अपने भतीजों पर कार्रवाई करेंगे? उन्होंने कहा, 'कोई एथेनॉल से कमा रहा है, कोई क्रिकेट से कमा रहा है कोई पाकिस्तान से कमा रहा है तो इन सब पर जांच होगी क्या, 130वें संशोधन से पहले क्या इन सब पर जांच होगी?' आगे उन्होंने कहा, '2014 से लेकर 2025 तक जो लगभग 40 लाख करोड़ रुपये सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर सेस से कमाया है, उस पैसे का हिसाब इस देश के नागरिकों को मिलेगा या नहीं मिलेगा। लेकिन इन सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे क्योंकि ये लोग वोट चुराकर आते हैं और फिर जेब काटकर जाते हैं।'

 

यह भी पढ़ेंः पंजाब से हिमाचल तक बाढ़ से बेहाल, भीषण तबाही, कहां क्या है हाल?

BJP ने दिया जवाब

बीजेपी ने भी इस बात का जवाब दिया और संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा नकारात्मक प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जीएसटी रिफॉर्म पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बात करनी चाहिए और बताना चाहिए कि क्या इससे किसानों को फायदा हुआ या नहीं हुआ, क्या मार्केट में रेट सस्ते हुए या नहीं हुए।

 

 

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के वोट चोरी के बयान का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। वह बिना तथ्यों के बात करते हैं, तथ्य हैं तो संबंधित विभाग के पास नहीं जाना, कोर्ट नहीं जाते हैं।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भी स्थिति आम आदमी पार्टी वाली हो रही है।

Related Topic:#Congress#BJP

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap