logo

ट्रेंडिंग:

FIITJEE पर ईडी का शिकंजा, दिल्ली-NCR में 8 लोकेशन पर रेड

ED ने FIITJEE सेंटर को बंद करने के मामले में दिल्ली-एनसीआर में 8 स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी दिल्ली पुलिस के EOW द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के बाद की गई।

FIITJEE money laundering ED RAID

फिटजी, Photo Credit: PTI

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 23 अप्रैल को दिल्ली-NCR में फिटजी (FIITJEE) कोचिंग सेंटर से जुड़े 8 ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत छापेमारी की। यह कार्रवाई दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में की गई। IIT-JEE एग्जाम की तैयारी के लिए मशहूर फिटजी पहले से ही वित्तीय अनियमितताओं और कई सेंटरों के अचानक बंद होने के कारण विवादों में है। इस छापेमारी से कई और सेंटरों के बंद होने की आशंका बढ़ गई है। यह छापेमारी दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा पीड़ित अभिभावकों की शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज करने के बाद की गई।

 

यह भी पढ़ें: 'इस्तीफा दो या जेल जाओ', सेंथिल बालाजी पर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख

ED की छापेमारी

ई़डी ने फिटजी के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम स्थित ऑफिस और अन्य संबंधित ठिकानों पर तलाशी ली। जनवरी 2025 में फिटजी के कई सेंटर अचानक बंद हो गए थे। ये सेंटर- दिल्ली के लक्ष्मी लगर, नोएडा सेक्टर 62, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, भोपाल और पटना थे। इन्हें बंद करने के पीछे शिक्षकों को महीनों से वेतन न मिलना और उनके इस्तीफे देना मुख्य कारण बताया गया। ईडी को संदेह है कि फिटजी ने छात्रों और अभिभावकों से लाखों रुपये की फीस वसूल की लेकिन इसका हिस्सा अवैध रूप से ट्रांसफर या गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा, संस्थान पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप भी हैं। 

 

यह भी पढ़ें: 5 राज्यों में क्यों बंद हुए FIITJEE के कोचिंग सेंटर? पढ़ें पूरी कहानी

 

बता दें कि जनवरी 2025 में सेंटर बंद होने से दिल्ली-NCR में करीब 500 से 800 छात्र प्रभावित हुए। अभिभावकों ने 3.5 लाख से 5.4 लाख रुपये तक की फीस जमा की थी लेकिन रिफंड नहीं मिला। नोएडा पुलिस ने फिटजी के मालिक डी के. गोयल और 11 अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश के आरोप में FIR दर्ज की गई है। नोएडा पुलिस ने फिटजी के 300 से ज्यादा बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया और 60 लाख रुपये नकद जब्त किए। 

 

डीके गोयल का वायरल वीडियो

फिटजी के चेयरमैन डीके गोयल का एक वीडियो दिसंबर 2024 में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक जूम मीटिंग के दौरान कर्मचारियों के साथ अपमानजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आए थे। वीडियो में डी.के. गोयल ने गुस्से में एक कर्मचारी को अपशब्द कहे थे। उन्होंने कर्मचारी की मां के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

 

दरअसल, गोयल मुंबई ब्रांच के एक कर्मचारी द्वारा फिटजी की एडटेक निवेश (142 करोड़ रुपये) पर सवाल उठाने से नाराज हो गए थे जिसके बाद उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। जब एक अन्य कर्मचारी ने गोयल को शांत होने और विनम्रता से जवाब देने को कहा तो गोयल ने उसे भी बदतमीज कहा और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी। 

Related Topic:#FIITJEE#Delhi News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap