logo

ट्रेंडिंग:

ऑनलाइन सट्टेबाजी गेम केस: ED ने उथप्पा, युवराज और सोनू सूद को किया तलब

ईडी ने अब रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह और सोनू सूद को भी तलब किया है कि वे पूछताछ में शामिल हों। इससे पहले, सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ की गई थी।

robin uthappa yuvraj singh and sonu sood

उथप्पा, सोनू सूद और युवराज सिंह, Photo Credit: Social Media

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में खिलाड़ियों, बॉलीवुड कलाकारों और अन्य सेलिब्रिटी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ जारी है। इसी केस में अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह के साथ-साथ मशहूर अभिनेता सोनू सूद को पूछताछ के लिए तलब किया है। रॉबिन उथप्पा को ईडी ने 22 सितंबर को बुलाया है। वहीं, सोनू सूद और युवराज सिंह को 24 सितंबर को बुलाया गया है। इससे पहले सुरेश रैना और शिखर धवन से भी ईडी ने पूछताछ की थी।
 
ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह और सोनू सूद को ‘1XBet’ नामक प्लेटफॉर्म से जुड़े एक मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत अगले हफ्ते उनके बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। इस मामले में सोमवार को पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का भी बयान दर्ज किया गया। सूत्रों ने बताया कि बांग्ला अभिनेता अंकुश हाजरा इस मामले में अपने निर्धारित समन पर मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश हुए जबकि 1एक्सबेट की भारत की ब्रांड एंबेसडर और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मंगलवार को अपनी निर्धारित तिथि पर अभी तक पेश नहीं हुई हैं।

 

यह भी पढ़ें- गेम खेलने में उड़ा दिए 14 लाख, पापा ने डांटा तो फांसी लगाकर दे दी जान

 

सुरेश रैना और शिखर धवन से भी हुई थी पूछताछ

 

बताया गया है कि रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को बयान दर्ज कराने को कहा गया है। वहीं, युवराज सिंह को 23 और सोनू सूद को 24 सितंबर को बुलाया गया है। इसी केस में ईडी पिछले कुछ हफ्तों में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से पूछताछ कर चुकी है।

 

यह भी पढ़ें: फॉर्म भराने के नाम पर 200 रुपये ले लिए? तेजस्वी यादव पर हुई FIR

 

यह जांच कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से संबंधित है, जिनके बारे में कहा गया है कि उन्होंने कई लोगों और निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है या भारी मात्रा में कर चोरी की है। कंपनी के अनुसार, 1XBet विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सट्टेबाजी ऐप है, जो इस क्षेत्र में 18 वर्षों से कार्यरत है। कंपनी के अनुसार, इस ब्रांड के ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं और कंपनी की वेबसाइट और ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap