logo

ट्रेंडिंग:

कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत की आशंका, आखिर इन्हें बनाता कौन है?

राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई मासूमों की मौत से हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि सभी की जान कफ सिरप पीने के बाद गई है। इसके बाद सरकार ने तीन कफ सिरप की बिक्री पर बैन लगा दिया है। जानते हैं इनके बारे में।

Cough Syrup Death Case.

सांकेतिक फोटो। (AI generated image)

मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से 9 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में छह और राजस्थान में तीन बच्चों की जान गई। अभी तक की जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में जान गंवाने वाले बच्चों ने नेकस्ट्रो और कोल्डरिफ सिरप पी थी। राजस्थान में डेक्सोट्रोमीथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड सिरप को मौत की वजह बताई जा रही है।

 

चेन्नई की एक कंपनी कोल्डरिफ सिरप बनाती है। तमिलनाडु सरकार ने सिरप के स्टॉक को सीज करके बिक्री पर रोक लगा दी है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि कफ सिरप पीने के बाद बच्चों की किडनी फेल हुई और उनकी जान चली गई। भोपाल में प्रशासन ने Nextro-DS और Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी। आइये जानते हैं कि इन सिरप को कौन कंपनी बनाती है?

सामने आ रहा इन सिरप के नाम

  • डेक्सोट्रोमीथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड
  • कोल्डरिफ
  • नेक्स्ट्रो-डीएस

यह भी पढ़ें: बाइक, कार या ट्रेन, सबसे ज्यादा लोगों की मौत किन हादसों में हुई?


डेक्सोट्रोमीथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड: राजस्थान में बच्चों की मौत डेक्सोट्रोमीथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड सिरप पीने से हुई है। इसके बाद सरकार ने सिरप के 22 बैचों पर बैन लगा दिया है। उनका वितरण भी रोक दिया गया है। जुलाई से अभी तक राजस्थान में मरीजों को इस सिरप की 1.33 लाख बोतलें बांटी गई हैं। डेक्सोट्रोमीथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड का निर्माण जयपुर की कंपनी केसन्स फार्मा करती है। वीरेंद्र कुमार गुप्ता कंपनी के मालिक हैं। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक वह 1984 से दवा उद्योग में है। टैबलेट और कैप्सूल का भी निर्माण करती है।

 

कोल्डरिफ: मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु सरकार ने कोल्डरिफ सिरप पर बैन लगा दिया है। उसके स्टॉक को भी जब्त कर लिया है। इस सिरप का निर्माण श्रीसन फार्मास्युटिकल्स करती है। कांचीपुरम जिले के सुंगुवरचत्रम में कंपनी का प्लांट है। 25 दिसंबर 1990 को स्थापित श्रीसन फार्मास्युटिकल्स चेन्नई में रजिस्टार है। कंपनी फार्मास्यूटिकल्स, औषधीय रसायनों और वनस्पति उत्पादों का निर्माण करती है। zaubacorp के मुताबिक श्रीसन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के निदेशक रंगनाथन गोविंदन, रंगनाथन गोविंदराजन, रंगनाथन रानी और गोविंदन बाला सुब्रमण्यन हैं।

दिल्ली से गाम्बिया तक जा चुकी जानें

2021 में दिल्ली में खांसी की सिरफ डेक्सट्रोमेथॉर्फन पीने से 16 बच्चे बीमार पड़े थे। वहीं तीन को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। अफ्रीकी देश गाम्बिया में साल 2022 में कफ सिरफ पीने से 66 बच्चों की मौत हुई थी। इसके बाद संसदीय और डब्ल्यूएचओ की जांच में सामने आया कि सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की अधिक मात्रा थी। मृतक बच्चों ने भारत की कंपनी मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड में बनी चार कफ सिरफ पी थी। 

जम्मू-कश्मीर में 12 बच्चों की हो चुकी मौत

जम्मू-कश्मीर के रामनगर में दिसंबर 2019 से 2020 के बीच पांच साल से कम उम्र के 12 बच्चों की जान गई। सभी की मौत कफ सिरप पीने के बाद हुई थी। जांच में सामने आया कि कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल मात्रा बेहद अधिक थी। यह एक जहरीला पदार्थ है। इससे किडनी फेल हो जाती है, जो बाद में मौत का कारण बनती है। डिजिटल विजन नाम की कंपनी ने इन कफ सिरप का निर्माण किया था। हिमाचल प्रदेश में कंपनी का प्लांट है। 

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान: पूर्व NSG कमांडो 200KG गांजा के साथ गिरफ्तार, चलाता था रैकेट

 

साल 2023 में कफ सिरफ के कारण दुनियाभर में 300 से अधिक लोगों की जान गई। इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की सात कंपनियों को अपने रडार पर लिया था। जांच में सामने आया था कि इन कफ सिरप में डायथिलीन और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा अधिक थी।

उज्बेकिस्तान में कफ सिरप से 68 का भारत कनेक्शन

मध्य एशियाई देश उज्बेकिस्तान में साल 2022 और 2023 में 68 बच्चों की जान कफ सिरफ पीने से गई थी। इस कफ सिरप का नाम Cough Syrup Doc-1 Max था। इसका निर्माण भारत में मैरियन बायोटेक करती है। जबिक वितरण की जिम्मेदारी कुरामैक्स मेडिकल के पास थी। जांच में सामने आया कि कफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल जैसा खतरनाक पदार्थ मिला है। 2024 में उज्बेकिस्तान की अदालत ने 23 लोगों को सजा सुनाई। भारतीय नागरिक राघवेंद्र प्रताप सिंह को सबसे अधिक 20 वर्ष की सजा दी गई।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap