logo

ट्रेंडिंग:

बेटिंग ऐप केस: तेलुगू इंडस्ट्री के दर्जनों कलाकारों के खिलाफ FIR

एक बार फिर तेलगू फिल्म के एक्टर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हाल ही में तेलगू इंडस्ट्री के 20 ज्यादा एक्टर्स पर मुकदमा दर्ज हुआ है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Prakash Raj

एक्टर प्रकाश राज; Photo Credit: X Handle/Prakash Raj

एकबार फिर साउथ इंडस्ट्री और रेवंत रेड्डी की सरकार का आमना-सामना हो सकता है। अभी हाल ही में फिल्म 'पुष्पा' की रिलीज के दौरान स्पेशल स्क्रीनिंग में भगदड़ मचने के बाद अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज हुआ था। उसमें उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। जिसको लेकर विपक्ष ने रेवंत रेड्डी की सरकार पर निशाना साधा था। एक बार फिर से तेलुगू इंडस्ट्री से ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसमें तेलगू इंडस्ट्री के 20 से ज्यादा बड़े सितारों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। यह केस सट्टेबाजी के प्रचार को लेकर दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इसके लिए सिलेब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स की मदद ली गई है।

 

आरोप है कि ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले ऐप का प्रमोशन सोशल मीडिया ऐड के माध्यम से किया गया है। इस एफआईआर में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज और मंचु लक्ष्मी जैसे बड़े एक्टर्स का नाम शामिल हैं। इनके साथ ही एफआईआर में निधि अग्रवाल, परणीता, अनन्या नागल्ला, हनुमंत, श्रीमुखि, सनी यादव, हर्षा साई और विष्णु प्रिया आदि भी शामिल हैं। यह केस कारोबारी फणीन्द्र शर्मा ने दर्ज कराया है। 

 

ये भी पढ़ें- सिंगल शॉट में शूट हुई Adolescence, जानें क्या है वेब सीरीज में खास

क्या है मामला?

एफआईआर में लिखा गया है, 'करोड़ों रुपये का खेल इन अवैध प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से हुआ है। इसके कई परिवार आर्थिक संकट में फंस गए हैं। इनमें लोअर मिडल क्लास के लोग शामिल हैं।' शिकायतकर्ता फणीन्द्र शर्मा का कहना है, 'इस सट्टेबाजी वाले ऐप का बड़े पैमाने पर लोगों ने इस्तेमाल किया है और अपनी मेहनत से की गई कमाई को गंवा दिया।' फणीन्द्र शर्मा ने आगे कहा कि हम भी सट्टा खेलने के आदि हो गए थे लेकिन परिवार की ओर से चेतावनी देने के बाद पीछे हट गए।

 

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने मासूम शर्मा के गानों पर लगाया बैन, जानें क्यों

'प्रचार का लेते हैं मोटा पैसा...'

शिकायतकर्ता फणीन्द्र शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा, 'ऐसे ऐप के प्रचार के लिए सेलिब्रिटी मोटी पेमेंट लेते हैं। इससे लोग प्रभावित होते हैं और वे सट्टे की लत में फंस जाते हैं। खासतौर पर ऐसे लोग इन मुसीबतों में फंसते हैं, जिन्हें पैसों की जरूरत होती है लेकिन इन ऐप्स के जरिए सट्टा खेलने के चक्कर में उनके पास पहले से रखा पैसा भी डूब जाता है।'

 

इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। इस मामले से एक बार फिर तेलुगू इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

Related Topic:#Telangana News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap