देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार (17 दिसंबर) को पिछले कुछ दिनों के मुकाबले मौसम में साफ सुधार देखने को मिला। बीते दिन धुंध और कोहरे का असर काफी कम रहा। हालांकि मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया था, लेकिन पूरे दिन आसमान साफ रहा। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाकों में चल रही तेज हवाओं के कारण प्रदूषण और धुंध से राहत मिली है। अनुमान है कि बुधवार को भी मौसम साफ बना रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह के समय दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है। दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप भी निकलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें- अब इंश्योरेंस सेक्टर में 100% होगी FDI, संसद में बीमा संशोधन बिल पास
कड़ाके की ठंड से दूर है दिल्ली
दिसंबर का आधा महीना बीत गया लेकिन दिल्ली-NCR में अभी तक कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और शीतलहर का दूर-दूर तक नामोनिशान नहीं है। मौसम विभाग की ओर से अभी इस पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि 22 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। दिल्ली समेत उत्तर भारत में रात के साथ-साथ दिन में सर्दी बढ़ सकती है।
प्रमुख शहरों का AQI
दिल्ली- AQI 354
नोएडा- AQI 352
गाजियाबाद- AQI 332
गुड़गांव- AQI 320
ग्रेटर नोएडा- AQI 326
यह भी पढ़ें- हर साल कोहरा बनता है मौत का कारण, डरा देगी हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या
22 दिसंबर के बाद करवट लेगा मौसम
मौसम में उतार-चढ़ाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ का कमजोर होना माना जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में इसका थोड़ा असर देखने को मिल रहा है जो मैदानी इलाकों तक नहीं पहुंच रहा है। हवा की दिशा और रफ्तार बदलने से अगले कुछ दिनों तक पहाड़ों पर मौसम शुष्क बना रहेगा। ऐसा अनुमान है कि 20 दिसंबर के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। फिलहाल उत्तर , मध्य और पूर्वी भारत में मौसम शुष्क ही रहेगा और नए साल तक इन इलाकों में बारिश के संकेत नहीं है। इसके साथ ही चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई इलाकों में अगले 24 घंटों में बारिश हो सकती है और इसके बाद आसमान साफ रहेगा।