logo

ट्रेंडिंग:

1 दिन में 9,700 रुपये महंगा हुआ सोना, 10g की कीमत 1.3 लाख रुपये पहुंची

सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड 9,700 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे 10 ग्राम (24 कैरेट) सोने का रेट 1.3 लाख रुपये पहुंच गया।

Gold rate today

सोने की कीमतों में आई तेजी। Photo Credit- PTI

भारत में सोने की कीमत इतनी आगे बढ़ गई है कि 'आम आदमी' की पहुंच से बाहर हो गया है। सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड 9,700 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे 10 ग्राम (24 कैरेट) सोने का रेट 1.3 लाख रुपये पहुंच गया। सोने में आई यह उछाल विदेशी बाजारों में सुरक्षित निवेश की मांग और रुपये में कमजोरी की वजह से आई है।

 

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना उछलकर 1,30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गयाइस तरह इसके भाव में एक ही कारोबारी सत्र में 9,700 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई

 

यह भी पढ़ें: बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 तारीख को आएंगे नतीजे

सोने का खेल

बीते शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,20,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 2,700 रुपये बढ़कर 1,22,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गईयह पिछले सत्र में 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था

 

7,400 रुपये चांदी भी उछली

अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन ने बताया कि चांदी भी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। एक किलो चांदी की कीमत 1,57,400 रुपये पहुंच गई है। शुक्रवार को चांदी की कीमत 1,50,000 रुपये प्रति किलो थीअंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना लगभग दो प्रतिशत बढ़कर 3,949.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयावहीं चांदी एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 48.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap