logo

हर्षिता ने कर ली थी अपनी मौत की भविष्यवाणी, मां को कॉल पर क्या कहा था?

हर्षिता ब्रेला मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी ने मौत से एक हफ्ते पहले चेतावनी दी थी कि उसका पति उसे मार डालेगा।

Harshita Brella murder case update

हर्षिता ब्रेला, Image Credit: Instagram

दिल्ली की रहने वाली 24 वर्षीय हर्षिता ब्रेला का शव लंदन में एक गाड़ी की डिग्गी में मिला था। इस हत्याकांड के पीछे हर्षिता के पति पंकज लांबा मुख्य आरोपी है। अब इस केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। मृतक पीड़िता की मां ने बताया कि हत्या से कुछ हफ्ते पहले बेटी ने उन्हें चेतावनी दी थी कि उसका पति उसे मार डालेगा। दरअसल, ब्रेला 14 नवंबर को मृत पाई गई थी। ब्रेला की शादी पिछले साल अगस्त में पंकज लांबा से हुई थी और इस साल अप्रैल में वह लंदन चली गई थी। 

 

घटना के लगभग एक महीने बाद, ब्रेला की मां सुदेश कुमारी ने खुलासा किया कि मौत से कुछ हफ्ते पहले उनकी अपनी बेटी से फोन पर बात हुई थी। एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान सुदेश ने बताया कि 'मेरी बेटी ने चेतावनी दी थी कि उसका पति उसे मार डालेगा। उसने कहा था कि मैं उसके पास वापस नहीं जाऊंगी। वह मुझे मार डालेगा।' उन्होंने कहा कि पंकज ने उसका जीना दुश्वार कर रखा था।

पति करता था मारपीट, पिता ने किया दावा

पीड़िता के परिवार का दावा है कि उसका पति और मामले का मुख्य संदिग्ध पंकज लांबा भारत में है। हालांकि, उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने उनकी दलीलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, ब्रिटेन के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में उनकी सहायता नहीं मांगी है। पीड़िता के पिता ने लांबा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और दावा किया कि वह अपनी बेटी को इतनी बुरी तरह से पीटता था कि उसकी मौत से पहले के हफ्तों में उसका गर्भपात हो गया था। पीड़िता के पिता सतबीर ब्रेला ने कहा कि 'वो मेरी बेटी को बुरी तरह से पीटता था।  सड़क पर भी मारपीट करता था। मेरी बेटी रो रही थी, बहुत जोर से रो रही थी।'

 

आरोपी की मां को नहीं हो रहा भरोसा

इस बीच, आरोपी लांबा की मां ने कहा कि उसे यकीन नहीं हो रहा कि उसका बेटा उसे मार सकता है। सुनील देवी ने कहा, 'मुझे कुछ नहीं पता लेकिन मैं इस पर यकीन नहीं कर सकती।

पहले की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेला ने अगस्त में पुलिस में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी। लांबा को 3 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में उसे सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया और उसके खिलाफ घरेलू हिंसा संरक्षण आदेश जारी किया गया था। 

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap