logo

ट्रेंडिंग:

मृतक के परिवार को 2 लाख, हिमाचल को 1500 करोड़, PM मोदी का ऐलान

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश का बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीआरएफ की टीम से भी मुलाकात की।

PM Modi and Sukhvinder singh sukhu meeting । Photo Credit: PTI

पीएम मोदी से एयरपोर्ट पर सुखविंदर सिंह सुखु मिलते हुए । Photo Credit: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल में आई बाढ़ की वजह से हुई तबाही को देखने के लिए एरियल दौरा किया। मंडी और कुल्लू जिले बाढ़, लैंडस्लाइड और बारिश की वजह से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। प्रधानमंत्री ने इसके लिए 1500 करोड़ की सहायता करने की भी घोषणा की है।

 

अपने एरियल सर्व के बारे में पीएम मोदी ने लिखा कि सरकार प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने लिखा, 'हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया। हम इस कठिन समय में लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं और प्रभावित लोगों को निरंतर सहायता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।'

 

यह भी पढ़ेंः 'दूध-सब्जी की सप्लाई रोक देंगे', जरांगे की महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी

1500 करोड़ का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में आई भीषण बाढ़ के बीच 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित राज्य को केंद्र की सहायता के रूप में एसडीआरएफ और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त भी अग्रिम रूप से जारी की जाएगी।

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने जन जीवन को फिर से पटरी पर लाने के लिए कई तरह से काम करने का आह्वान किया। ये कार्य कई तरीकों से किए जाने हैं, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों का जीर्णोद्धार, स्कूलों का पुनर्निर्माण, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत राहत का प्रावधान और पशुधन के लिए मिनी किट जारी करना शामिल है।

मृतक के परिजन को 2 लाख

प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री मंगलवार को हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के उन लोगों से भी मुलाकात की जो बारिश के कारण आई बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हुए हैं।

 

 

प्रभावित लोगों से मिलने के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैंने हिमाचल प्रदेश में भीषण बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित कुछ लोगों से बात की। उनकी पीड़ा और इस त्रासदी से हुई क्षति दिल दहला देने वाली है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि प्रतिकूल मौसम के संकट से जूझ रहे प्रत्येक व्यक्ति तक राहत और सहायता पहुंचे।'

 

प्रधानमंत्री मोदी 9 सितंबर को कांगड़ा जिले के गग्गल हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने स्वागत किया।

 

 

यह भी पढ़ें: बिहार में कभी नहीं शांत हुई कानून-व्यवस्था की चर्चा, आंकड़े क्या हैं?

4 हजार करोड़ का नुकसान

हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ की वजह से अब तक 4 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है और 370 की मौत हो चुकी है। हालांकि, अभी आपदा खत्म नहीं हुई है और बादल फटने की घटनाएं अभी भी हो रही हैं। प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के दौरान एनडीआरएफ की टीम से मुलाकात की, जो राज्य में राहत और बचाव अभियान चला रही है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap