logo

ट्रेंडिंग:

'छोटे दिमाग के आदमी हैं', पाकिस्तान का जिक्र कर औवैसी ने हिमंता को क्यों घेरा?

हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर ओवैसी ने फिर से पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान किसी भी समुदाय के व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोकता।

news image

असदुद्दीन ओवैसी । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर हिमंत बिस्वा सरमा के पलटवार के बाद उन्होंने फिर से उन पर निशाना साधा है। ओवैसी ने हिमंत विस्वा सरमा बयान पर कहा कि उनके दिमाग में ट्यूबलाइट है, वह पाकिस्तान की जहनियत रखते हैं। क्योंकि के संविधान में लिखा हुआ है कि वहां का प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति एक ही समुदाय का आदमी बन सकता है।

 

उन्होंने कहा कि संविधान बनाने वाले बाबा साहेब आंबेडकर के पास हिमंत बिस्वा सरमा से ज्यादा दिमाग था, वह ज्यादा पढ़े लिखे थे। इस देश की खूबसूरती है कि जो लोग किसी भगवान को नहीं मानते उनका भी यह देश है। हिमंत बिस्वा सरमा की सोच छोटी है इसलिए वह छोटा सोचते हैं।

 

यह भी पढ़ेंः डिटेंशन सेंटर, हिंदुत्व; BMC के लिए जारी महायुति के मैनिफेस्टो में क्या है?

क्या बोले थे ओवैसी?

उन्होंने कहा था कि भारत का संविधान सबके लिए बराबरी की बात करता है। कोई भी व्यक्ति, चाहे किसी भी धर्म या जाति का हो, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मेयर बन सकता है। उन्होंने पाकिस्तान के संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि वहां सिर्फ एक धर्म के व्यक्ति ही प्रधानमंत्री बन सकता है, लेकिन बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान में ऐसा कोई बंधन नहीं है।

हिमंत ने दी थी प्रतिक्रिया

इस बयान के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि संविधान में कोई रोक नहीं है, कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है, लेकिन भारत हिंदू राष्ट्र और हिंदू सभ्यता वाला देश है। इसलिए उनका पूरा विश्वास है कि भारत का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिंदू व्यक्ति ही होगा।

 

 

इस विवाद पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी सरमा की आलोचना की। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर किसी पद के लिए योग्यता नहीं तय की जा सकती। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का उदाहरण दिया जो सिख थे और फिर भी देश के प्रधानमंत्री बने।

 

यह भी पढ़ें: क्या ईरान के बाद तुर्की का नंबर? कैसे एर्दोगन को घेर रहा इजरायल

बीजेपी ने भी साधा निशाना

वहीं, बीजेपी नेताओं ने ओवैसी पर निशाना साधा। बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश रेड्डी ने कहा कि ओवैसी फिर से सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और सिर्फ वोट की राजनीति करना चाहते हैं। एक अन्य बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि दुनिया के कई देशों में मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बन चुकी हैं, लेकिन उन्होंने हिजाब नहीं पहना। वे ओवैसी से पूछते हैं कि पहले अपनी पार्टी से हिजाब पहनने वाली कोई नेता आगे लाएं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap