logo

ट्रेंडिंग:

पति ने पत्नी की हत्या कर शव के किए टुकड़े, फिर प्रेशर कुकर में उबाला

तेलंगाना के हैदराबाद में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े कुकर में उबाल दिए।

Hyderabad Man kills wife

कुकर, Photo Credit: AI generated

हैदराबाद से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव के टुकड़ों को काटकर उसे प्रेशर कुकर में उबाल दिया। पति की हरकतों पर शक होने के बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद उसने गुनाह कबूला। पुलिस ने शव के टुकड़े बरामद करके हत्या का केस दर्ज कर लिया है। 

 

क्यों दिया इतनी घिनौनी वारदात को अंजाम?

सवाल है कि पति ने इतनी घिनौनी वारदात को अंजाम क्यों दिया? घटना हैदराबाद के रंगारेड्डी जिले के मीरपेट इलाके की है। 45 वर्षीय गुरु मूर्ति सेना से रिटयार होने के बाद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था। मृतका की पहचान 35 वर्षीय वेंकट माधवी के रूप में हुई है। 13 साल पहले दोनों की शादी हुई थी। दपंत्ति को दो बच्चे है। दरअसल, मधावी 15 जनवरी से लापता थी। परिवार ने 16 जनवरी को माधवी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो उन्हें उसके पति पर शक हुआ। जब उन्होंने उससे पूछताछ की, तो उसने जघन्य अपराध कबूल कर लिया।

 

माधवी के माता-पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत

पुलिस इंस्पेक्टर नागराजू ने कहा, ' माधवी के माता-पिता ने हमारे पास गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पति भी उनके साथ आया था। हमें शक हुआ और हमने उससे पूछताछ की। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।'

 

यह भी पढ़ें: जब धड़कते दिल को लेकर दौड़ी हैदराबाद मेट्रो, '13' का क्या कनेक्शन?

हैरान कर देगी ये बात...

आरोपी ने बाथरूम में अपनी पत्नी के शव को काटा और उसके टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला। उसने हड्डियों को अलग किया और उन्हें मूसल से पीसकर फिर से उबाला। तीन दिनों तक मांस और हड्डियों को कई बार पकाने के बाद, उसने उन्हें पैक करके एक झील में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या क्यों और कैसे हुई।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap