तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रविवार (10 नवंबर) को एक सिरफिरे ने अपनी प्रेमिका के पिता की आंख पर गोली मार दी। मामला हैदराबाद के सरूरनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले वेंकटेश्वर कॉलोनी का है।
आरोपी का नाम 25 वर्षीय बलविंदर सिंह है। उसने अपनी प्रेमिका के पिता को सिर्फ इसलिए एयरगन से गोली मार दी क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी को अमेरिका भेजकर उसके साथ रिश्ता खत्म कर दिया था।
आरोपी की आनंद की बेटी से दोस्ती थी
पीड़ित पिता का नाम रेवंत आनंद है। गोली उनके आंख में लगी है। दरअसल, बलविंदर की पिछले कुछ सालों से पेशे से कारोबारी आनंद की बेटी से दोस्ती थी। जब आनंद को इस बारे में पता चला तो उसने अपनी बेटी को बलविंदर से नहीं मिलने को कहा।
दोस्ती खत्म कर देने की चेतावनी दी
आनंद ने बलविंदर को अपनी बेटी से दोस्ती खत्म कर देने की चेतावनी भी दी थी। हालांकि, इसके बाद भी दोनों ने मिलना-जुलना और फोन पर बात करना जारी रखा। यह देखकर आनंद ने अपनी बेटी को अमेरिका भेज दिया।
बहस के बाद मारी गोली
मामले की जानकारी होने के बाद आरोपी बलविंदर आनंद के घर गया और उससे बहस करने लगा। गुस्से में आकर बलविंदर ने अपनी एयरगन से आनंद पर गोली चला दी। आनंद की आंख में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया।
वारदात को अंजाम देकर बलविंदर मौके से भाग गया, हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस केस दर्ज करके आगे की जांच कर रही है।